Home Bihar Bihar : प्रताड़ना की जानकारी देने वाले IPS विकास वैभव पर नहीं पिघले CM नीतीश कुमार, बोल गए उलटा

Bihar : प्रताड़ना की जानकारी देने वाले IPS विकास वैभव पर नहीं पिघले CM नीतीश कुमार, बोल गए उलटा

0
Bihar : प्रताड़ना की जानकारी देने वाले IPS विकास वैभव पर नहीं पिघले CM नीतीश कुमार, बोल गए उलटा

[ad_1]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में आईपीएस विकास वैभव के मुद्दे पर तीखी बातें कहीं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में आईपीएस विकास वैभव के मुद्दे पर तीखी बातें कहीं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पिछले दिनों जन अधिकार पार्टी (JAP) नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बक्सर के तत्कालीन जिलाधिकारी मुकेश पांडेय की आत्महत्या के पीछे किसी ‘प्रेशर’ की बात कही थी। ऐसे प्रेशर में बिहार में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की कमांडेंट जनरल और DG शोभा अहोटकर से बिहारी और मां-पत्नी के नाम पर गालियों से प्रताड़ित होने की जानकारी देने वाले आईपीएस विकास वैभव के प्रति सहानुभूति नहीं दिखाई, बल्कि उलटा कह दिया कि उसको ट्वीट नहीं करना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने IAS केके पाठक की गालीबाजी की जांच की तरह ही इस केस की भी जांच कराने की बात कही।

IG विकास वैभव के केस पर शब्दश: यह कहा

पूर्णिया में समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गालीबाजी के बारे में कुछ नहीं कहा, बल्कि उसी जानकारी सार्वजनिक किए जाने पर एतराज जताया। नीतीश ने कहा– “हम सबको कह देते हैं कि कोई कुछ बोलता है तो पूरी जांच करा लीजिए। देख लीजिए कि क्या मामला है। एक बात आप अच्छी तरह से जान लीजिए कि कोई भी नौकरी करता है, ऑफिसर है। उसका काम ट्वीट करना नहीं है। यह सबसे गंदी चीज है। उसको अगर कोई समस्या है तो अपने डिपार्टमेंट को या सीनियर जगहों पर आकर अपनी समस्या बतानी चाहिए। यही न है! निजी तौर पर बतानी चाहिए। उसको किसी भी चीज को सार्वजनिक तौर पर नहीं घोषित करना चाहिए। यह है कानून। आप जरा अच्छी तरह जान लीजिए। आपके ऊपर कोई समस्या है तो सही पर जगह जाकर अपना प्रॉब्लम बता दीजिए, तुरंत उसपर देखा जाता है। इ तो विचित्र बात है कि कोई ट्वीट कर देगा, कोई कुछ लिख देगा कुछ कर देगा त यही सब न ज्यादा चर्चा होती है।” हालांकि, अपनी बात खत्म करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “इसके बावजूद हमने कह दिया है अधिकारियों को सब चीज को देख लीजिए। देखने के बाद कि कोई भी बात है तो हमको बताइएगा।”

कुशवाहा से लेकर प्रधानमंत्री तक के बारे में बोले

ईडी के डर से विपक्षियों के एकजुट होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “इस बारे में उन्हीं से पूछिए। काम के बारे में आजल कोई चर्चा नहीं कर रहा है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुए कार्यों की आज कोई चर्चा नहीं करता है। हमको इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं है। कई राज्यों की सरकारों ने भी बहुत अच्छा काम किया है। हमलोगों ने काफी काम करवाया है। यहां पर किए गए कार्यों की दूसरे जगहों पर प्रशंसा हुई है। आजकल काम न कर सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जाता है।” उन्होंने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर कहा कि “हमलोग के काम की चर्चा कहीं नहीं होती है, लेकिन हमलोगों के खिलाफ लोग कुछ भी बोलते हैं तो उनकी बातें छपती रहती हैं। ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं है। किसी ने अपनी इच्छा प्रकट की तो हमने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया, अब फिर से खिलाफ में बोल रहे हैं। मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है। इसको लेकर हमलोगों की पार्टी में कोई समस्या नहीं है। कहीं से कोई एलाइनमेंट हो चुका होगा इसलिए वे ऐसा बोल रहे हैं।”

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here