Home Bihar Bihar : पुणे से पटना उतर मधेपुरा जाना था, टेम्पो हादसे में गई युवक की जान, भाई भी अस्पताल में

Bihar : पुणे से पटना उतर मधेपुरा जाना था, टेम्पो हादसे में गई युवक की जान, भाई भी अस्पताल में

0
Bihar : पुणे से पटना उतर मधेपुरा जाना था, टेम्पो हादसे में गई युवक की जान, भाई भी अस्पताल में

[ad_1]

बिहार: पुणे से पटना जाना था मधेपुरा, सगुना के पास ऑटो हादसे में युवक की मौत, भाई अस्पताल में

पटना के सगुना में हुआ हादसा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अनहोनी इसे ही कहते हैं। दो भाई पुणे से मधेपुरा जाने के लिए निकले। ट्रेन से दानापुर उतरने के बाद सोचा कि कुछ ही किलोमीटर दूसर सगुना इलाके में रिश्तदार से मिल लें। दानापुर स्टेशन से ऑटो लेकर सगुना के लिए निकले। खाली रास्ते पर ऑटोरिक्शा गति में था, तभी अचानक एक रास्ते से तेज गति में निकली बाइक सामने आ गई। बाइक से बचाने में ऑटोरिक्शा ऐसे अनियंत्रित हुआ कि बड़े भाई की जान चली गई। छोटा अस्पताल में भर्ती है।

बताया जा रहा है कि मधेपुरा निवासी मदन मेहता (36 वर्ष) पुणे से चलकर दानापुर स्टेशन उतरा था। वह दानापुर स्टेशन से ऑटो पकड़ कर सगुना मोड़ अपने किसी परिवार के यहां मिलने जा रहे था। ऑटो में छोटा भाई आशीष कुमार (26 वर्ष) भी साथ था। सगुना मोड़ के पास पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इस हादसे में मधेपुरा निवासी मदन मेहता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई बुरी तरह घायल हो गया।

ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई ऑटो

घटना की सूचना सगुना मोड़ स्थित ट्राफिक पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल आशीष कुमार को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। ट्रैफिक पुलिस ने लाश को को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। ट्रैफिक थाना के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि दानापुर से चलकर ऑटो सगुना मोर के नजदीक पहुंची थी कि एक मोटरसाइकिल सड़क पार कर रहा था। मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई और इसमें दबने से मदन मेहता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here