[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार के पटना से एक निर्दयी शिक्षक का मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने जरा सी बात पर पांच साल के छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। छात्र गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन शिक्षक ने उसकी एक न सुनी। जानकारी के मुताबिक, छात्र अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
मामला धनरुआ के वीर ओरियारा का है। यहां जया क्लासेस कोचिंग संस्थान में बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है। शनिवार को कोचिंग में छोटू नाम का शिक्षक किसी बात से एक पांच साल के मासूम छात्र से नाराज हो गया। इसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
बेहोश होने तक मारा
सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि शिक्षक डंडे से बच्चे को पीट रहा है। मारते-मारते डंडा टूट जाता है, जिसके बाद वह लात-घूंसे से बच्चे की पिटाई शुरू कर देता है। बच्चा जमीन पर गिर जाता है और रहम की भीख मांगता है, इसके बाजवूद शिक्षक का दिल नहीं पसीजा। बाद में छात्र बेहोश हो जाता है।
आरोपी शिक्षक को ग्रामीणों ने पीटा
बच्चे के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही भीड़ कोचिंग संस्थान के बाहर इकट्ठा हो गई। इसके बाद लोगों ने शिक्षक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। हालांकि, किसी तरह वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। इस मामले में धनरूआ थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलती ही जांच शुरू की गई। शिक्षक को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल वह फरार है। उधर, कोचिंग संचालक ने बताया कि शिक्षक को बीपी की समस्या है। उसे कोचिंग से निकाल दिया गया है।
[ad_2]
Source link