[ad_1]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव में बयानबाजी को लेकर दोनों में भिड़ंत हो गई। एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने रामकृपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि रामकृपाल जी तो भाजपा को माथा पर उठाए हुए हैं। उनको तो हमारा कुछ विकास तो दिखता ही नहीं है। एक मंच पर सीधा हमला होते देख रामकृपाल यादव बिफर पड़े और मुख्यमंत्री पर सीधा पलटवार करते हुए कहा कि इनका कोई ठीक है कि ये कब कहां चले जाएंगे। फिलहाल दोनों के तीखे बोल चर्चा में है।
रामलखन सिंह के जयंती कार्यक्रम में हुई नोंकझोंक
दरअसल रविवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में रामलखन सिंह की जयंती मनाई जा रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री मौजूद थे। खास बात यह थी कि उस कार्यक्रम में सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के भी नेता मौजूद थे जिसमें भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल थे।
नीतीश कुमार ने रामकृपाल यादव का उड़ाया मजाक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान मंच से ही भाजपा सांसद रामकृपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “हमारे विपक्ष में बैठे लोग तरह – तरह की बातें करते रहते हैं वो तो गलत बात है। अब हम रामकृपाल जी को कहेंगे कि, वो बीजेपी को माथा पर उठाए हुए हैं। उनको हमारा कुछ विकास तो दिखता ही नहीं है। जब ये राजद में थे तो हम इनको कितना इज्जत देते थे। इनको तो हम कहिए से जानते हैं।” इसी बात पर रामकृपाल यादव नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली।
[ad_2]
Source link