[ad_1]
मृतका जान्हवी कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना सिटी में घर से लस्सी लाने जा रही बच्ची पर अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गयी, जिसमें बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। आनन-फानन में लोगों ने ई रिक्शा चालक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ई-रिक्शा को भी जप्त कर लिया। मृतका की पहचान राजेश कुमार उर्फ बबलू यादव की 10 वर्ष की बेटी जान्हवी कुमारी बताई जाती है।
लस्सी लाने जा रही थी बाजार
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पटना सिटी के मित्तल घाट के पास चौराहे पर सोमवार की शाम राजेश कुमार उर्फ बबलू यादव की बेटी जान्हवी कुमारी घर से पैसा लेकर लस्सी लाने बाजार जा रही थी। तभी जैसे ही जान्हवी मित्तल घाट के चौराहे के पास पहुंची, विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बच्ची के ऊपर ही पलट गया। ई-रिक्शा के पलटते ही जान्हवी उसके नीचे दब गई जिससे जान्हवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
आरोपी ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि ई-रिक्शा पर काफी सामान लोड था जिसके कारण ई-रिक्शा के नीचे दबने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए और ऑटो चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना खाजेकला थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों के बीच मातमी सन्नाटा पसर गया।
[ad_2]
Source link