[ad_1]
“हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम में धक्कामुक्की करते कांग्रेसी कार्यकर्ता
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
कांग्रेस के अंदर घमासान थमने का नाम नही ले रहा है। घमासान का पहला नजारा पिछले शुक्रवार को उस समय दिखा जब भारत जोड़ो यात्रा बांका से चलकर पटना साहिब के गुरुद्वारे पर पहुंची थी तभी अंदर प्रवेष करने के क्रम में दो कांग्रेसी नेता आपस में उलझ कर मारपीट पर उतारू हो आए थे । वही नजारा रविवार को फिर देखने को मिला जब कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए । और तो और यह भिडंत किसी और के साथ नहीं बल्कि खुद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से ही हो गई।
कैसे शुरू हुआ मामला
दानापुर के लोदीपुर में कांग्रेस का “हाथ से हाथ जोड़ो” कार्यक्रम का आयोजन था । अभी कार्यक्रम शुरू होने ही वाला था ,इससे पहले ही किसी बात को लेकर दो कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इसी बीच बात बढ़ते बढ़ते बात बहुत ज्यादा बढ़ गई और दोनों एक दुसरे से भीड़ गए और दोनों के बीच भिडंत हो गई । उस समय मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस भक्त चरण दास सहित कई बड़े नेता मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष उतरे बीच-बचाव में
चूँकि यह सब कुछ प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के सामने ही हो रहा था । इसलिए दोनों कार्यकर्त्ता के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी उतर पड़े। नतीजतन उनलोगों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की कर दिया।
इससे पहले भी हुई मारपीट
दो दिन पूर्व यानी शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब भारत जू यात्रा पटना पहुंची। गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए अंदर घुसने और वीआईपी लॉबी में बैठने को लेकर कांग्रेसी नेता शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के साथ मारपीट हो गई थी । उस समय भी वहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा मौजूद थे लेकिन अनुशासनहीनता परवान चढ़ती रही ।
[ad_2]
Source link