[ad_1]
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में तेज रफ्तार से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के मनेर उच्च पथ की है। मृतक की पहचान मनेर निवासी दिनेश राय का पुत्र गोलू कुमार (25) के रूप में हुई है, जबकि बिहटा थाना क्षेत्र के केल्हनपुर गांव निवासी विजय यादव का पुत्र सोनू कुमार (28) घायल है।
खाना खाने जा रहे थे
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना गुरुवार देर रात की है । लोगों ने बताया कि गाड़ी में सवाल युवक गुरुवार की देर रात बिहटा से मनेर होटल में खाना खाने जा रहे थे। तभी देवकली गांव के नजदीक तेजरफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर मोबाइल गाड़ी को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आननफानन में पुलिस ने घायल युवक को जिप्सी गाड़ी में लेकर इलाज के लिए पास ही के नर्सिंग होम में भर्ती कराया । फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंधमें बिहटा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link