[ad_1]
पटना में कंकड़बाग के कॉम्युनिटी हॉल के दरवाजे पर बारात में बहस, दारोगा के ममेरा भाई समेत दो गंभीर
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
पटना में बीती देर रात बेखौफ अपराधियों ने शादी समारोह में गोलीबारी की जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाल स्थित मधुर मिलन मैरिज हॉल के पास की है। बताया जाता है कि आरा में तैनात दरोगा अजय कुमार की शादी मधुर मिलन मैरिज हॉल में थी जहाँ उस समय बारात लग रही थी। रात करीब 12 बज रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी। गोलीबारी होते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। सभी इधर उधर भागने लगे। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस गोलीबारी में हॉल के गेट पर खड़े अजय कुमार के ममेरे भाई चंदन कुमार और टेंट कर्मी प्रदुम्न उर्फ प्रदीप घायल हो गए। परिजनों को दोनों को आनन फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। चन्दन कुमार को सिर में गोली लगी है। फिलहाल चंदन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक के अनुसार उसके बचने की उम्मीद बहुत कम बताई जा रही है। फिलहाल दोनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। चंदन आईसीयू में भर्ती हैं। घटना मंगलवार की रात्रि 12:00 बजे की है।
बारात लगने के क्रम में बाइक सवार से हुई थी बहस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बारात लग रही थी। इसी क्रम में एक बाईक सवार और बारातियों में किसी बात को लेकर बहस हो गया। इसी दौरान उन बाईक सवार वालों ने कहा कि ठहरो बताता हूं। कुछ देर बाद ही दो बाईक पर सवार चार अपराधी वहां पहुंचे और दनादन गोली चलाने लगे जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ।
[ad_2]
Source link