Home Bihar Bihar: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत

Bihar: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत

0
Bihar: पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली,इलाज के दौरान मौत

[ad_1]

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के धवलपुरा पंचित अखाड़ा के पास की है। मृतक की पहचान मंजय कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मंजय कुमार प्राइवेट कंपनी के कर्मी था। वह धवलपुरा पंचित अखाड़ा के पास बैठा हुआ था। तभीअपराधियों ने दनादन उस पर फायरिंग कर उसे गोली से छलनी कर दिया। स्थानीय लोग आननफानन में उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

क्या कहते हैं परिजन

घटना के संबंध में मृतक मंजय सिंह के चाचा धर्मपाल सिंह का कहना है कि घटना का क्या कारण है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। घटना के बाद मुझे लोगों ने बताया तो मैं तुरंत NMCH आया हूँ। विशेष जानकारी मुझे नहीं है। वहीं मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि जानकारी मिलने पर मैं अस्पताल आया हूँ। उन्होंने बताया कि जिस समय मंजय को अस्पताल लाया गया उस समय वह होश में थे लेकिन गोली किसने मारी यह बता नहीं पाए।

क्या कहती है पुलिस

घटना के संबंध में NMCH स्थित टीओपी के पुलिसकर्मी ने बताया कि धवलपुरा पंचित अखाड़ा के पास एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि मामला क्या है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन यह जानकारी मिली है कि आपसी बहस में विवाद हुआ है और उसी में गोली मारी गई है। वहीं बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि अबीर लगाने को लेकर विवाद हुआ था जिस वजह से बदमाशों ने उन्हें गोली मारी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले आसपास के ही हैं। बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here