Home Bihar Bihar : पटना में अग्रणी होम्स के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, फ्लैट बुकिंग के नाम 14 करोड़ की ठगी का आरोप

Bihar : पटना में अग्रणी होम्स के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, फ्लैट बुकिंग के नाम 14 करोड़ की ठगी का आरोप

0
Bihar : पटना में अग्रणी होम्स के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, फ्लैट बुकिंग के नाम 14 करोड़ की ठगी का आरोप

[ad_1]

बिहार: पटना में लीडिंग होम्स के मालिक के ठिकानों पर ईडी का छापा, एन में 14 करोड़ की ठगी का आरोप

सीबीआई और ईडी
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार

पटना में फ्लैट बुकिंग के नाम पर गड़बड़ी करने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अग्रणी होम्स पर ED की टीम ने छापेमारी की है। ED की टीम ने पटना में अग्रणी होम्स के मालिक और करीबियों के 5 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। इसके साथ ही कंपनी के दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी सहित अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।  ED की टीम ने इस कंपनी के सारे दस्तावेज और डाटा जब्त कर लिया। मंगलवार देर रात तक दस्तावेजों की जांच जारी ही थी।

कंकड़बाग, गोला रोड समेत कई इलाकों में रेड

सूत्रों की मानें तो मंगलवार देर शाम दिल्ली से पटना पहुंची ईडी की टीम अग्रणी होम्स के मालिक आलोक सिंह के घर पहुंची। वहीं एक अलग टीम ने उनके करीबियों, रिश्तेदारों के ठिकानों पर पहुंची। इन इलाकों में योगीपुर, कंकड़बाग, कांटी फैक्ट्री रोड, गोला रोड इलाके शामिल हैं। टीम की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। हालांकि, इस मामले में ED के अधिकारी ने बयान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि पटना में फ्लैट बिक्री के एग्रीमेंट डाक्यूमेंट्स, एकाउंट और अन्य दस्तावेज को ED के अधिकारियों ने खंगलाा। इसमें कई अनियमितता मिली हैं। ED यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की है।

फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ रुपये गबन

दरअसल, अग्रणी होम्स पर आरोप कि पटना के आम लोगों फ्लैट बुकिंग के नाम पर पैसे लिए गए। यह राशि 14 करोड़ रुपये की थी। इसके बाद उन्होंने न पैसा लौटाया और न फ्लैट दिया। इस मामले में केस हुआ। मामला कोर्ट में पहुंचा। इसके बाद पटना पुलिस ने अग्रणी होम्स के निदेशक आलोक कुमार को छापेमारी कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया था। अग्रणी होम्स के निदेशक पर पटना के करीब तीन सौ लोगों से ठगी और फ्लैट नहीं देने का आरोप लगा। इस मामले को लेकर लोग भू-संपदा विनियमन प्राधिकरण (रेरा) में भी गए थे, वहां से अग्रणी होम्स को रुपये लौटाने या फ्लैट देने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन निदेशक ने उसकी अनदेखी की थी। केस करने वाले लोगों को करना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले ताकि सही समय पर सभी के पैसे लौट पाएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here