Home Bihar Bihar : पटना के मेयर चुनाव में महज 5429 वोट पाने वाली इस सेलिब्रिटी को DGP भट्टी ने लगवा दी लंबी दौड़, जानें

Bihar : पटना के मेयर चुनाव में महज 5429 वोट पाने वाली इस सेलिब्रिटी को DGP भट्टी ने लगवा दी लंबी दौड़, जानें

0
Bihar : पटना के मेयर चुनाव में महज 5429 वोट पाने वाली इस सेलिब्रिटी को DGP भट्टी ने लगवा दी लंबी दौड़, जानें

[ad_1]

श्वेता झा की फाइल फोटो।

श्वेता झा की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया की विजेता रहीं तो चर्चा में थीं। मेयर चुनाव में उतरी थीं तो चर्चा में थीं। लेकिन, मेयर चुनाव का परिणाम आया तो चर्चा से गायब हो गईं, क्योंकि विजयी सीता साहू के 154791 वोटों के सामने महज 5429 वोटों पर थीं श्वेता झा। पिछले महीने एक बार फिर चर्चा में आईं, जब पटना के कंकड़बाग में इनकी कार को कुछ लोगों ने तोड़-फोड़ दिया। तब श्वेता झा ने डीजीपी आर. एस. भट्टी को याद किया था। इस बार DGP भट्टी ने इन्हें याद कर लिया है। याद भी ऐसा-वैसा नहीं। पुलिस के चक्कर में पड़ गई हैं। यहां से वहां दौड़ लगानी पड़ रही है। क्योंकि, इनका पिस्टल लहराता वीडियो सामने आया है। बियाडा की जिप्सी का इस्तेमाल करती दिखी हैं।

पिस्टल लहराते और जिप्सी चलाते दिखी थी

दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की महिला नेता और पटना की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्वेता झा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी। इसमें वह पिस्टल लहराते और जिप्सी चलाते दिख रही है। रील्स वायरल हुआ तो सीधे DGP आर. एस भट्टी ने इस पर संज्ञान ले लिया। उन्होंने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को जांच के आदेश दिए। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपने थाने में सनहा दर्ज कर लिया। वीडियो की पड़ताल की गई तो मामला सही पाया गया।

पिस्टल के साथ ऑफिस आने का निर्देश

अब आर्थिक अपराध इकाई ने श्वेता झा को पिस्टल के साथ ऑफिस आने का निर्देश दिया है। सूत्रों की मानें तो यह पिस्टल श्वेता के दोस्त और भाजपा के कई बड़े नेताओं के करीबी अभिषेक यादव की है। और जिप्सी बियाडा की है। पुलिस ने वेवजह हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर मामले की जांच की जा रही है। साथ ही अभिषेक यादव की भी कुंडली खंगालने में जुट गई है। आर्थिक अपराध की टीम पता लगा रही है कि जिप्सी के पास कैसे आई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here