[ad_1]
पटना. बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सियासी अदावत किसी से छिपी नहीं है. इस कड़ी में अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई मुलाकत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें (नीतीश कुमार) राज्य में पीड़ित लोगों से भी मिल लेना चाहिए. तेजस्वी यादव ने रविवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) कार्यकर्ताओं को संबोधित किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राज्य में विधि व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि वो इधर-उधर घूमते हैं. लेकिन, बिहार में पीड़ित के घर मिलने नहीं जाते हैं. बिहार (Bihar) में अपराधियों का बोलबाला है.
शनिवार को दिल्ली में नीतीश कुमार-PK की हुई थी मुलाकात
बता दें कि शनिवार को प्रशांत किशोर ने लंबे अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. दिल्ली में यह मुलाकात ऐसे समय में हुई थी जब एनडीए में खींचतान की खबरें लगातार आ रही हैं. बिहार एमएलसी चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर भी घटक दलों के बीच थोड़ी खटपट होती रही है. सहयोगी दल इस बंटवारे से नाखुश हैं.
मीडिया ने जब सीएम नीतीश कुमार से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि प्रशांत किशोर से क्या आज का रिश्ता है? मुलाकात का कोई खास मतलब नहीं. पुराना संबंध है उनसे. हालांकि प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बात हुई, इस सवाल के जवाब पर सीएम नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली.
वहीं, इस मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा था कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए थे. उसके बाद वो पहली बार दिल्ली आए हैं इसलिए उनसे मुलाकात करने गए थे. इसके अलावा और कोई बात नहीं थी. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार से उनकी सेहत से इतर कोई बात नहीं हुई.
आपके शहर से (पटना)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, CM Nitish Kumar, Prashant Kishor, तेजस्वी यादव
[ad_2]
Source link