
[ad_1]

कटिहार में मंत्री सुरेंद्र यादव ने अग्निवीर पर विवादित बयान दिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते जिम्मेदार पदों पर बैठे राजनेता भी उटपटांग न केवल बोल देते हैं, बल्कि इसपर खुद कायम रहते हैं। गुरुवार को बिहार की नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने कुछ ऐसा ही कहा। उन्होंने कहा कि साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम हिजड़ों की फौज के लिए होगा। अग्निवीर योजना को भारतीय सेना और भारत के युवाओं के लिए अभिशाप बताने के चक्कर में सुरेंद्र यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि इस योजना को बनाने वाले को फांसी दे दी जानी चाहिए। महागठबंधन की 25 फरवरी को पूर्णिया में होने वाली रैली के लिए भीड़ जुटाने के उद्देश्य से कटिहार पहुंचे मंत्री ने यह बयान दिया। अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद भ्रांतियों के कारण बिहार में जमकर उपद्रव हुआ था। ट्रेनों को फूंक दिया गया था।
लोग बेटी ब्याहने रिटायर फौजी से आएंगे
मंत्री ने कहा- “आज से साढ़े 8 साल के बाद देश का नाम आवेगा हिजड़ों की फौज में। हिजड़ों की फौज में…यह मैं बोलता हूं। सेना में जितने पुराने हैं, सब साढ़े आठ साल बाद रिटायर कर जाएंगे और सारे 4 साल वाले अग्निवीर होंगे। यह भी ट्रेनिंग पूरा किए बगैर रिटायर होकर चले आएंगे। जब इनके घर शादी के लिए लड़की वाले आएंगे तो पूछेंगे कि क्या करते हो? तो लोग बताएगा कि रिटायर फौजी है। लड़की वाला क्या कहेंगा? बेटी की किस्मत क्यों बर्बाद करेंगे। भाग जाएगा। गाड़ी से आया होगा तो वह भी छोड़कर भाग खड़ा होगा।” यादव ने कहा कि अभी पूरे विश्व में कोई भी सेना भारत से लड़ने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन, अग्निवीर वाले क्या सेना बनेगी? उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को बताना चाहिए कि इन नौजवानों के भविष्य के लिए क्या है, कैसे होगा। बोलते-बोलते मंत्री यह भी बोल गए कि जो अग्निवीर वाला प्रस्ताव लाया है, उसको तो फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। उससे कम में बात नहीं होनी चाहिए।
[ad_2]
Source link