Home Bihar BIHAR: निकाय चुनाव की वोटिंग में महिलाएं आगे, बगहा में पसंदीदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर पति ने पीटा

BIHAR: निकाय चुनाव की वोटिंग में महिलाएं आगे, बगहा में पसंदीदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर पति ने पीटा

0
BIHAR: निकाय चुनाव की वोटिंग में महिलाएं आगे, बगहा में पसंदीदा प्रत्याशी को वोट नहीं देने पर पति ने पीटा

[ad_1]

पहले चरण में मतदान के दौरान वोट को लेकर घरेलू हिंसा भी।

पहले चरण में मतदान के दौरान वोट को लेकर घरेलू हिंसा भी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के सवालों और सरकार-विपक्ष की उठापटक के बीच बिहार में नगर निकाय चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया। पहले चरण में 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में वोट पड़े। मतदान के दौरान खलल डालने के प्रयास में 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुल 3658 पदों के लिए हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की, हालांकि महिलाओं से जुड़ी एक अलग खबर बगहा से सामने आई।

महिला से पति ने मताधिकार छीना
बगहा में कैलाशनगर मुहल्ले की कुसुमी देवी को पति उसके मायके से लेकर आया था कि वह उसके पसंद के प्रत्याशी को वोट करे, लेकिन महिला ने अपने मन से मतदान करने का निर्णय सुना दिया। शुरू में कहासुनी हुई, फिर पति ने उसे बेतरह पीट दिया। गंभीर हालत में कुसुमी देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। कुसुमी देवी ने बताया कि गन्ना की खेत में उसे पिटते हुए कई लोगों ने देखा है। लहूलुहान महिला ने सभी आरोपियों का नाम पुलिस को बताया है।

कुल वोटिंग 59.62%, महिलाओं का 59.33%
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान समापन के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण के निकाय चुनाव में कुल 59.62% मतदान हुआ। कुल वोटरों में पुरुषों का प्रतिशत 57.34 और महिलाओं का 59.33 प्रतिशत था। अरवल में सबसे अधिक 67.71% मतदान हुआ। बांका में सबसे कम 45.78% मतदान हुआ। रविवार को हुए मतदान में वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के किए लोगों ने वोट डाले। चुनाव के दौरान 11433 पुलिस पदाधिकारियों और 42085 पुलिस बल की तैनाती होने के कारण आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।    चुनाव के दौरान 11.575 लीटर शराब जब्त की गई।

विस्तार

हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के सवालों और सरकार-विपक्ष की उठापटक के बीच बिहार में नगर निकाय चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया। पहले चरण में 37 जिलों की 156 नगर पालिकाओं में वोट पड़े। मतदान के दौरान खलल डालने के प्रयास में 128 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कुल 3658 पदों के लिए हुए मतदान में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की, हालांकि महिलाओं से जुड़ी एक अलग खबर बगहा से सामने आई।

महिला से पति ने मताधिकार छीना

बगहा में कैलाशनगर मुहल्ले की कुसुमी देवी को पति उसके मायके से लेकर आया था कि वह उसके पसंद के प्रत्याशी को वोट करे, लेकिन महिला ने अपने मन से मतदान करने का निर्णय सुना दिया। शुरू में कहासुनी हुई, फिर पति ने उसे बेतरह पीट दिया। गंभीर हालत में कुसुमी देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। कुसुमी देवी ने बताया कि गन्ना की खेत में उसे पिटते हुए कई लोगों ने देखा है। लहूलुहान महिला ने सभी आरोपियों का नाम पुलिस को बताया है।

कुल वोटिंग 59.62%, महिलाओं का 59.33%

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान समापन के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि प्रथम चरण के निकाय चुनाव में कुल 59.62% मतदान हुआ। कुल वोटरों में पुरुषों का प्रतिशत 57.34 और महिलाओं का 59.33 प्रतिशत था। अरवल में सबसे अधिक 67.71% मतदान हुआ। बांका में सबसे कम 45.78% मतदान हुआ। रविवार को हुए मतदान में वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के किए लोगों ने वोट डाले। चुनाव के दौरान 11433 पुलिस पदाधिकारियों और 42085 पुलिस बल की तैनाती होने के कारण आमतौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।    चुनाव के दौरान 11.575 लीटर शराब जब्त की गई।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here