
[ad_1]

अस्पताल में ले जाते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में पोता ने जमीन पर कब्जा करने के लिए अपने ही दादा को गोलियों से छलनी कर दिया। मामला बेना थाना क्षेत्र के शिवाय बीघा गांव का है। घटना के संबंध में मृतक के नाती सुधीर कुमार का कहना है कि 9 बीघा जमीन को लेकर दादा पोता में कई वर्षों से विवाद चला आ रहा था। मृतक अपने गांव का ज़मीन बेचकर बेटी के यहां रह रहा था।. इसी बात को लेकर मृतक का पोता विकास, मोनू, गुंजन और सोनू घर में आराम कर रहे बुज़ुर्ग को दनादन 5 गोली मारी जिसमें बुजुर्ग को 4 गोली लगी।उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बीच बचाव के लिए गई नातिन सुलेखा कुमारी को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा और उसे भी गोली मारकर गंभीर रूप से ज़ख्मी कर दिया।
[ad_2]
Source link