Home Bihar Bihar: नालंदा में अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, चालक से हिरासत में पूछताछ, पति-पत्नी समेत साली घायल

Bihar: नालंदा में अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, चालक से हिरासत में पूछताछ, पति-पत्नी समेत साली घायल

0
Bihar: नालंदा में अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, चालक से हिरासत में पूछताछ, पति-पत्नी समेत साली घायल

[ad_1]

नालंदा में अनियंत्रित कार ने छह लोगों को कुचला, चालक समेत दो को हिरासत में लिया

अस्पताल में इलाजरत घायल महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र में रविवार को अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े और सब्जी बेच रहे छह लोगों को कुचल दिया। यह घटना दीपनगर के बाजार इलाका बिहार शरीफ-राजगीर मुख्य मार्ग की है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में घायल होने वाले नवादा जिला के कुंज निवासी वर्तमान में दीपनगर बाजार में रहते हैं। इनमें शशि भूषण सिंह के बेटे रोशन सिंह, उसकी पत्नी रिंकू देवी और साली नीतू कुमारी शामिल हैं। जबकि नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र के मनियावां गांव निवासी विनोद साव की पत्नी माया देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

घायल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाजार के बाईपास इलाके में गन्ने का जूस पीने के लिए खड़े थे। तभी एक कार बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सब्जी बेच रहे लोगों को कुचलते हुए उन लोगों तक आ पहुंची। इस घटना में युवक और उसकी पत्नी व साली समेत करीब छह लोग घायल हो गए।

चश्मदीदों के मुताबिक, बाजार इलाके में कार अनियंत्रित हो गई जो सड़क किनारे खड़े एक ठेले में जा टकराई। फिर कुछ लोगों को कुचलते हुए कार थोड़ी ही दूर जाकर रुक गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घेरकर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटनास्थल से वाहन को जब्त कर चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। वह बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रहा था तभी बाजार इलाके में अनियंत्रित हो गई और छह लोगों को कुचल दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here