
[ad_1]

कुर्की करते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय में बीते दिनों रामनवमी जुलूस के दौरान शुक्रवार को हुए हिंसक घटना के बाद न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंसा के फरार 11आरोपियों के घर पर रात को इश्तहार चिपकाया था। शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने सभी आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती शुरू कर दी। इसको लेकर उन स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन आरोपियों में 09 फरार आरोपियों के घर की कुर्की की जा रही है। फिलहाल तीन आरोपियों ने कुर्की के डर से सरेंडर कर दिया है जबकि अन्य आरोपियों के घर पर कुर्की जारी है।
सात आरोपियों ने किया सरेंडर
पुलिस के द्वारा कुर्की शुरू होते ही कुल 7 लोगों ने सरेंडर किया है जिसमें कृष्ण कुमार ने पटना के कोतवाली थाना में सरेंडर किया है जबकि कुंदन कुमार लहेरी, मो.शेरू, मो. चांद और मो. राशिद ने अपने अपने थाना क्षेत्र में सरेंडर किया है। मनीष वर्मा और सोनू वर्मा सोहसराय थाना में सरेंडर किया है जबकि मुन्ना मियां और पप्पू मियां अभी भी फरार हैं जिसके घर कुर्की चल रही है।
[ad_2]
Source link