[ad_1]
रिपोर्ट- आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. बिहार का बगहा में कई दिनों तक लोगों को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघ को जब मार गिराया गया तब जाकर वहां के लोगों ने कहीं चैन की सांस ली. इस घटना को अभी महीनों भी नहीं हुए कि एक बार फिर नरकटियागंज व आसपास के क्षेत्र के लोगों को बीते तीन दिनों से बाघ का डर सताने लगा है. बता दें कि नरकटियागंज से 5 किलोमीटर दूरी पर बाघ को देखा गया है. दहशत का पर्याय बना बाघ शनिवार को भी रमौली सरेह में दिखाई दिया. जब वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेस करने की कोशिश की, तब पता चला कि उसका पग मार्क रमौली गांव से उत्तर बड़निहार गांव की तरफ बढ़ चुका है.
वन विभाग की टीम अलर्ट
एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ पंचायत के रामौली और मनवा परसी पंचायत के बखरी और बड़निहार क्षेत्र में बाघ होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ का रुख वापस जंगल की तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही आम लोगों को सतर्कता बरतने की पूरी सलाह दी जा रही है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या एक बार फिर बगहा रेंज के लोगों को बाघ का कहर झेलना पड़ेगा या फिर वन विभाग की टीम उसे वापस जंगल भेजने में कामयाब हो पाएगी.
वापस जंगल की तरफ है बाघ का रुख
गोवर्धना के रेंजर ने बताया कि बाघ का पग मार्क रमौली से उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए ट्रेस किया गया है. अर्थात बाघ वापस जंगल की तरफ बढ़ रहा है. इधर, नरकटियागंज शहर के करीब बाघ के पहुंचने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम धनंजय कुमार ने वन विभाग के अधिकारियों से शनिवार को बाघ के संदर्भ में जानकारी ली. एसडीएम ने वन विभाग के साथ शिकारपुर, गौनाहा और मटियरिया थाने के थानाध्यक्ष समेत नरकटियागंज मिल प्रबंधन को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.
आपके शहर से (पश्चिमी चंपारण)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, चंपारण न्यूज, वन मंडल, Narkatiaganj, बाघ का हमला, टाइगर रिजर्व क्षेत्र
प्रथम प्रकाशित : 20 नवंबर, 2022, दोपहर 3:22 बजे IST
[ad_2]
Source link