
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया
द्वारा प्रकाशित: शिव शरण शुक्ला
अपडेटेड बुध, 18 मई 2022 04:19 PM IST
सार
गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में नीतीश सरकार के अपराध पर लगाम लगाने वाला दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। यहां जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ताजा मामला गया जिले के बांके बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के पीछे लोग रंगदारी की डिमांड पूरी ना होना बता रहे हैं।
बांके बाजार थाना क्षेत्र इलाके में तरवन मोड़ पर स्थित अनन्या पेट्रोल पंप पर ये वाकया बीती रात करीब 11 बजे हुआ। पेट्रोल पंप मालिक विजय प्रसाद ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले दो लोग आए उन्होंने पिस्तौल दिखाकर बाइक की टंकी फुल करवाई और बिना पैसे दिए चले गए। इस मामले की हमने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद रात में वे लोग कुछ अन्य लोगों के साथ आए और जमकर हंगामा काटा। इसके बाद दबंगो ने पेट्रोल छिड़ककर वहां आग लगा दी। विजय प्रसाद ने बताया कि इस दौरान उन लोगों ने वहां खड़ी एक स्कूल बस और बाइक में भी आग लगा दी।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर गया पुलिस ने छानबीन की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link