
[ad_1]

बिहार पुलिस
– फोटो : Social Media
विस्तार
थानाध्यक्ष से मद्य निषेध प्रभारी बनाए गए 1994 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान की मौत से बिहार पुलिस महकमा हिल गया है। थानाध्यक्ष पद से तबादले के बाद तनाव में रह रहे शशि शेखर उसी थाने के बाहर लहूलुहान मिले, जहां वह तीन दिन पहले तक थानाध्यक्ष थे। तीन दिन पहले वाल्मीकिनगर थाना से मद्य निषेध प्रभारी के रूप में योगदान देने के बाद अपनी पूर्व की पोस्टिंग से संबंधित अंतिम प्रक्रिया के लिए पहुंचे शशि शेखर की छत से गिरकर मौत बताई जा रही है, जबकि यह भी बात है कि वह जान देने के लिए ही कूदे।
[ad_2]
Source link