Home Bihar Bihar : तेजस्वी ने सदन में कहा- न नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते, न मैं मुख्यमंत्री

Bihar : तेजस्वी ने सदन में कहा- न नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते, न मैं मुख्यमंत्री

0
Bihar : तेजस्वी ने सदन में कहा- न नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते, न मैं मुख्यमंत्री

[ad_1]

तेजस्वी ने सदन में कहा- न नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते, न मैं मुख्यमंत्री

तेजस्वी ने सदन में कहा- न नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते, न मैं मुख्यमंत्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार विधानसभा में एक ऐसा एलान किया है जिसे सुनकर आज हर कोई दंग है। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अंदर रहकर काम करता रहुंगा। उन्होंने मुझे जो काम सौंपा है उसे पूरा करूँगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार तेजस्वी यादव का यूं कहना राजनीतिक गलियारे में फिलहाल चर्चा का विषय है।

मैं जहां हूं वहां खुश हूं

दरअसल तेजस्वी यादव को आज सोमवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर बोलना था। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में अपने घर पर ED और CBI के द्वारा किए गए रेड पर जमकर सफाई दिया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि न हमको मुख्यमंत्री बनना है और ना ही नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना है। मैं जहां हूं वहां खुश हूं। मैं नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम रहा हूं, इस बात की मुझे खुशी है। मेरी अपनी कोई इच्छा नहीं है कि मैं मुख्यमंत्री बनूं।

मुझसे ज्यादा भाग्यशाली और कौन

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मुझसे ज्यादा भाग्यशाली और कौन होगा। मेरे माता पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे, मैं उप मुख्यमंत्री रहा, विपक्ष का नेता रहा, और क्या चाहिये मुझे। नीतीश जी ने मुझे जो मौका दिया है उस पर मुझे खरा उतरना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे यह साबित करना है कि नीतीश जी ने जो निर्णय लिया वह सही लिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई इधर उधर से बात करता है। कोई कुछ भी कहेगा लेकिन जब हम नीतीश जी के साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं, डगमगाने वाले नहीं हैं।

अब तक मुख्यमंत्री के थे दावेदार

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब तक राजद के कार्यकर्त्ता, विधायक और मंत्री तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के दावे करते रहे लेकिन अब ऐसे में तेजस्वी यादव की यह घोषणा अब चर्चा का विषय है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here