Home Bihar Bihar : ट्रेन में विदेश महिला का बैग उड़ाया, इसमें 2 लाख के स्विस वॉच और 70 हजार कैश थे

Bihar : ट्रेन में विदेश महिला का बैग उड़ाया, इसमें 2 लाख के स्विस वॉच और 70 हजार कैश थे

0
Bihar : ट्रेन में विदेश महिला का बैग उड़ाया, इसमें 2 लाख के स्विस वॉच और 70 हजार कैश थे

[ad_1]

बिहार: मुजफ्फरपुर में विदेशी महिला का बैग उड़ा, 2 लाख की स्विस घड़ी, कैश, पासपोर्ट चोरी, नेपाल

– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

बिहार में चोरों ने एक विदेशी मूल की महिला के 70 हजार रुपए समेत दो लाख के घड़ी की चोरी कर ली। महिला सद्भावना एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। वह सीतामढ़ी से बनारस जाने के लिए पति के साथ बैठी थी। महिला नेपाल के वीरगंज की रहने वाली सारिका चौधरी है। चोरों ने उनका बैग उड़ा लिया। बैग में 70 हजार रुपये नकद, ढाई लाख की दो राॅडो वॉच, दो नेपाली पासपोर्ट और नेपाली बैंक के दो एटीएम कार्ड था।

रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए

सारिका चौधरी ने जीआरपी को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत की है। बनारस से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात जीआरपी से कही है। इधर, जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार साहू ने बताया कि बैग की चोरी कहां हुई, इसकी जानकारी महिला ने नहीं दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। इस प्रकार की घटना मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्रतीत नहीं हुई है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और चोर की गिरफ्तारी करे। वहीं अन्य यात्रियों का कहना है कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। टेन में चोर-बदमाश घूमते रहते हैं। इससे यात्रा करने में डर लगा रहता है। कई जगह तो नशे करके बदमाश बिना टिकट ट्रेन में घुस जाते हैं। यही लोग चोरी करते हैं। सुरक्षाकर्मियों को उनपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रुकने तक था पर्स

सारिका चौधरी ने जीआरपी को भेजे व्हाट्सएप मैसेज में कहा है कि वे वीरगंज नेपाल की रहने वाली हैं। 22 अप्रैल को सद्भावना एक्सप्रेस से बनारस की ओर जा रही थीं। वे एटू कोच के 17 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रही थीं। सुबह करीब चार बजे जब ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची, तो उनका सारा सामान सही था। मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलने के बाद किसी ने मेरे पर्स की चोरी कर ली।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here