[ad_1]
हाइलाइट्स
वायरल वीडियो भोजपुर जिले के चांदी थाना इलाके का है
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आई
पुलिस ने इस केस में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है
आरा. जिस जगह देश की आजादी के नारे बुलंद हुए उसी जगह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाए जा रहे हैं. जी हां मामला स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा से है जहां देश विरोधी नारे लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दर्जनों की संख्या में युवाओं की टोली ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए जुलूस निकाल कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
वायरल वीडियो भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर टोला का बताया जा रहा है जो पिछले बुधवार की देर शाम का है. दरअसल वायरल वीडियो बैडमिंटन टूर्नामेंट के बाद जीत की ट्राफी को लेकर जश्न मनाते हुए युवाओं की टोली का है. बताया जाता है की वीडियो उस वक्त का है जब बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी के नरबीपुर टोला की टीम जीती थी. यहां जीत का जश्न मनाते हुए युवाओं के द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.
जैसे ही इस वायरल वीडियो की सूचना भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह को मिली पुलिस हरकत में आई. एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन कर मामले की जांच करने और इसमें शामिल युवकों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जिसके बाद टीम ने वायरल वीडियो को सही पाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे पांच युवकों को फौरन गिरफ्तार कर लिया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई हैं.
चांदी थाना के चौकीदार कमलेश के बयान पर पांच युवकों पर हुई नामजद प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार किया गया. युवकों के नाम चांदी थाना के चांदी निवासी मो0इरफान के पुत्र मो0 अरमान, चांदी निवासी मो0सुल्तान के पुत्र मो0तनवीर आलम, चांदी निवासी अफजल अली के पुत्र सोनू, चांदी निवासी मो0मुर्तजा के पुत्र सोनू और मो0सादिक के पुत्र कल्लू हैं जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल चांदी थाने की पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बहरहाल देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: एआरए न्यूज, सबसे ज्यादा वायरल वीडियो
प्रथम प्रकाशित : 23 दिसंबर, 2022, 23:50 IST
[ad_2]
Source link