Home Bihar Bihar: ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कोलकाता से 20 मई को चलाई जाएगी भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन, जानिए पैकेज

Bihar: ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कोलकाता से 20 मई को चलाई जाएगी भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन, जानिए पैकेज

0
Bihar: ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए कोलकाता से 20 मई को चलाई जाएगी भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन, जानिए पैकेज

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) की ओर से ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई को खुलेगी और पांच ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी। यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी।

इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए बंडेल, बर्दवान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गई है।

यात्रियों के लिए तीन पैकेज की घोषणा

1. इकॉनमी क्लास (शयनयान श्रेणी)- इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 20,060/- रुपये निर्धारित किया गया है। इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहराया जाएगा और नॉन एसी बस सुविधा दी जाएगी।

2. स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी)- इस पैकेज में 297 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 31,800/- रुपये तय गया है। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और नॉन एसी बस की सुविधा मिलेगी।

3. कमफॉर्ट (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी)- इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं और प्रति व्यक्ति किराया 41,600/- रुपये निर्धारित किया गया है। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी बस की सुविधा दी जाएगी। उपरोक्त तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु के अनुसार भोजन दिया जाएगा।

भारतीय रेल ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम‘ के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिए किराए में लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दे रही है। उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के लिए निर्धारित किराए में यह रियायत शामिल है। अगर यात्री, आईआरसीटीसी की वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रोजर-पे और बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें इएमआई (EMI) की सुविधा भी दी गई है।

इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाईन नं.- 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी हाजीपुर से रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मुहैया कराई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here