[ad_1]
जूनियर इंजीनियर की पत्नी की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में जलसंसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा फिर हत्या कर फंदे से लटका दिया। मृतका की पहचान ज्योत्सना कुमारी के रूप में हुई है। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा किला मोहल्ले की है। रविवार को जूनियर इंजीनियर की पत्नी की लाश उसके कमरे में फंदे से झूलती मिली। घटना के बाद पति ने पुलिस को फोन कर सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश पासवान पर उसके ससुरालवालों ने पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। इधर मायके वालों को भी किसी ने बेटी की मौत की खबर दी। मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। बेटी का शव देखते ही परिजनों में फफक पड़ें। मायके वालों ने हंगामा करते हुए अपने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने इनलोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया।
महिला के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले
पुलिस जांच में पता चला है की महिला के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले है। मायके वालों का आरोप है कि 3 दिसंबर 2015 को ज्योत्सना की शादी ओमप्रकाश से की गई थी। उन दोनो से एक बेटी हुई। जो अभी ढाई साल की है। उसका नाम अन्वी है। वह गर्भवती भी थी। मायके वालों ने कहा कि उसके दामाद ने बेटी के साथ मारपीट की। फिर हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया। ज्योत्सना घर की इकलौती बेटी थी। उसके दो भाई थे। पिता बद्री पासवान कस्टम से रिटायर्ड हवलदार है। पटना के कदमकुआ थाना क्षेत्र के मछुआ टोला में घर है। जबकि, ज्योत्सना का ससुराल झारखंड के कांके जोडापुल में है। पति मुजफ्फरपुर में कार्यरत है। ओमप्रकाश की डेढ़ साल पूर्व मुजफ्फरपुर में पोस्टिंग हुई थी। वह सपरिवार सादपुरा में किराए के मकान में रहता है।
[ad_2]
Source link