Home Bihar Bihar: जमुई में जमीन विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, दो पक्षों से 11 लोग घायल, दो पटना रेफर

Bihar: जमुई में जमीन विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, दो पक्षों से 11 लोग घायल, दो पटना रेफर

0
Bihar: जमुई में जमीन विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, दो पक्षों से 11 लोग घायल, दो पटना रेफर

[ad_1]

जमुई में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 11 लोग घायल, दो पटना रेफर

अस्पताल में इलाज के दौरान घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव में जमीन को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से चार लोग समेत कुल 11 घायल हो गए। इसके बाद सभी घायल को इलाज के लिए सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्रारंभिक जांच के बाद पटना रेफर कर दिया।

एक पक्ष से घायलों की पहचान विकाश कुमार (25), झपसी रविदास (72), फुलमंती देवी (45), माधुरी भारती (20), विपिन कुमार (17), विशाल कुमार (16) और महादेव रविदास (45) के रूप में की गई। वहीं, दूसरे पक्ष से हिरा दास (38), रिंकू देवी (35), राहुल कुमार (18) और खुशवु कुमारी (15) के रूप में की गई।

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर रविवार को एक पक्ष से कुछ लोग विवादित जमीन पर कुछ कार्य करने गए थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और दोनों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई। फिर दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में एक पक्ष से सात और दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए।

इसके बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घटना में घायल एक पक्ष से विकास कुमार और झपसी रविदास की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। साथ ही घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here