[ad_1]
इलाजरत घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जमुई में ग्रामीणों ने मिलकर कार से जा रहे पांच युवकों की पहले जमकर पिटाई की और फिर उन सभी को बंधक बना लिया। इस क्रम में लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के बसफोड़ मोहल्ले के पास की है।
क्या है मामला
झारखंड के बोकारो जिला अन्तर्गत बेरमो फुसरो निवासी एक युवक अपने चार साथियों के साथ कार से अपनी बहन के यहां जमुई टाउन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव आ रहे थे। तभी जमुई मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी के समीप व बसफोड़ मोहल्ले के पास कार ने एक मवेशी को टक्कर मार दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर मवेशी के मालिक और स्थानीय लोगों ने खदेड़कर कार को पकड़ लिया।
जमकर पिटाई की और फिर बना लिया बंधक
कार के रुकते ही उसमें सवार पांचों युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उन लोगों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर कार में सवार पांचों युवकों को बंधक बना लिया। हालांकि इस दौरान तीन युवकों ने वहां से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मारपीट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। दोनों घायल युवक झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो फुसरो निवासी पवन कुमार और रोहित कुमार बताए जाते हैं।
बहन के घर से मां को ले जाने आए थे
पवन कुमार की बहन की शादी जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में हुई थी। जिसको लेकर कुछ माह से उसकी मां पार्वती देवी अपनी बेटी के घर रह रही थी। मां को लेने के लिए शुक्रवार को पवन अपने चार साथियों के साथ जमुई पहुंचा था। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बंधक बने दोनों युवकों को छुड़ाकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link