
[ad_1]

जमुई के इन तीन गांवों में होता है माघी छठ पूजा
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत तीन गांवों में से खुरीपरास, ढीबा व कानन गांव में रविवार को आस्था का महापर्व माघी छठ पूजा मनाया जा रहा है। इसको लेकर तीनों गांव का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। गाँव के लोग बताते हैं कि इस समय मनाया जाने वाला छठ पर्व माघी छठ महापर्व कहा जाता है जो बिहार के एक मात्र जमुई जिले में होता है और वह भी सिर्फ झाझा प्रखंड अंतर्गत खुरीपरास, ढीबा व कानन गांव में कुछ छठ व्रतियों के द्वारा किया जाता है। जहां इस चार दिन के अनुष्ठान में पूरे गांव नियम और निष्ठा के साथ रहते हैं। माघी छठ पूजा को लेकर पूरे नियम और निष्ठा के साथ छठ व्रतियो के द्वारा रविवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया। माघी छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है।
[ad_2]
Source link