[ad_1]
सीवान में इसी प्रत्याशी मंसूर आलम के घर पर चली गोली।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
सीवान में चुनावी रंजिश में अपराधियों ने शाम में जान से मारने की धमकी दी और फिर रात में पूर्व वार्ड पार्षद के घर पर गोलीबारी कर दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के किला वार्ड संख्या 35 की है। बीती देर रात वार्ड संख्या 35 के पूर्व वार्ड पार्षद मंसूर आलम के घर बाइक सवार कुछ अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अचानक हुई इस फायरिंग से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
घूमने निकला तो धमकाया, फिर फायरिंग
मंसूर आलम ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनका भतीजा शाम में एमएम कॉलोनी में घूमने गया था, जिसे एमएम कॉलोनी निवासी रिजवानुल्ला उर्फ रिजु ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद ही रात में कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और मंसूर आलम के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ।
चुनाव के दौरान भी हुई थी मारपीट
वार्ड पार्षद चुनाव में मंसूर आलम वार्ड संख्या 35 के उम्मीदवार थे। चुनाव के दिन मंसूर आलम और रिजवानुल्ला उर्फ रिजु के बीच नोंक-झोंक और मारपीट की घटना हुई थी। इस मारपीट में मंसूर आलम और उनके दो भतीजे घायल हुए थे। इसी मामले में आरोपी रिजवानुल्ला उर्फ रिजु को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो बेल पर वापस बाहर आया है। गोलीबारी मामले में नगर थाना प्रभारी जयप्रकाश पंडित ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर गई थी। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link