[ad_1]
एलजेपी रामविलास प्रमुख चिराग पासवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान दिया है। उसमें उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा बिहार जल रहा है, वहीं चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री अपने गृह जिला को जलने से भी नहीं बचा पाए। ऐसे में वे पूरे बिहार को जलने से कैसे बचा सकते हैं। यह बहुत चिंता की बात है। इसलिए बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। चिराग पासवान आज बेगूसराय के डाकबंगला चौक पर एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बिहार के ताजा घटनाक्रम को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
‘नाकामी तो महागठबंधन सरकार की है’
इसके साथ ही उन्होंने सरकार की ओर से दंगे के लिए बीजेपी को दोषी ठहराए जाने के सवाल पर कहा कि इस आरोप को साबित करने की जिम्मेदारी सरकार की है। कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। जो भी साजिश रचता है, उसपर कार्रवाई कीजिए। कौन रोकता है। साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर साजिश रची गई तो कहां था आपका खुफिया तंत्र। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं नाकामी तो महागठबंधन सरकार की है।
‘एमएलसी चुनाव के कोई राजनीतिक मायने नहीं’
चिराग पासवान ने हाल ही में संपन्न हुए एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं हैं। यह एक अलग तरह का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जो लोग एमएलसी का चुनाव जीते हैं, उन्हें हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राम को लेकर करोड़ों की आस्था जुड़ी है, पर पता नहीं लोग कैसी राजनीति कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं।
[ad_2]
Source link