
[ad_1]

बापू सभागार में मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गृह मंत्री अमित शाह बेतिया में जनसभा के बाद पटना के बापू सभागार पहुंच चुके हैं। स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर किसान मजदूर समागम में उनका स्वागत किया गया है। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार का पूरा जीवन कांग्रेस के विरोध में बीत गया। वह पीएम बनने के लालच में सोनिया गांधी के सामने गिर गए। प्रधानमंत्री बनने की लालच में ही लालू के साथ चले गए।
2024 में भी नरेंद्र मोदी ही PM बने रहेंगे
गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि आज सत्ता मोह में CM नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज बना दिया है। इसलिए आप सभी संकल्प लीजिए कि इस नीतीश लालू को उखाड़ फेंकना है। नीतीश कुमार को हर तीन साल के बाद PM बनने का सपना देखते हैं। नीतीश जी वहां PM का पद भी फ्रीज हो गया है। 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही PM बने रहेंगे। अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी आपने वादा किया है कि लालू यादव के पुत्र (तेजस्वी यादव) को बनाएंगे तो अपना वादा पूरा कीजिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो उनको भी धोखा देंगे।
यूरिया की कालाबजारी हो रही है
उन्होंने कहा कि बिहार में अब चारा की चोरी नहीं होगी। क्योंकि 2025 में BJP की सरकार बनने वाली है। महागठबंधन सरकार के राज में यूरिया की कालाबजारी हो रही है। ढेड़ गुना यूरिया भेजा है। फिर भी यह लोग झूठ बोल रहे।
गृह मंत्री को भगवान कृष्ण और पीएम मोदी को अर्जुन बताया
इधर, गृहमंत्री के पटना पहुंचते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, इनकम टैक्स चौराहा, डाक बंगला चौराहा और गांधी मैदान कई जगहों पर उनके स्वागत में कार्यकर्ता तैनात थे। कार्यकर्ताओं ने उनके लिए रथ बनाया है। इसमें वह गृह मंत्री को भगवान कृष्ण और पीएम मोदी को अर्जुन बता रहे। अमित शाह गुरु गोविंद सिंह जन्मस्थली भी जाएंगे।
[ad_2]
Source link