Home Bihar BIHAR: गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में लहराया पाकिस्तानी झंडा, झंड़ा उतार पुलिस ले गई

BIHAR: गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में लहराया पाकिस्तानी झंडा, झंड़ा उतार पुलिस ले गई

0
BIHAR: गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में लहराया पाकिस्तानी झंडा, झंड़ा उतार पुलिस ले गई

[ad_1]

गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में लहराया पाकिस्तानी झंडा, झंड़ा उतार पुलिस ले गई

गणतंत्र दिवस पर पूर्णिया में लहराया पाकिस्तानी झंडा, झंड़ा उतार पुलिस ले गई
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

गुरूवार को पुरे देश ने 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर ने सबको चौंका दिया। दरअसल बिहार के पूर्णिया में एक मकान के छत पर संदिग्ध पाकिस्तानी झंडा फहरा गया। मामला मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के सिपाही टोला इलाके की है एक मस्जिद से बिलकुल सटे एक मकान में यह संदिग्ध झंडा लहराता दिखाई पड़ा, जो पाकिस्तानी झंडे से मिलता जुलता है। लोगों की नजर उस झंडे पर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को यह जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गई। वहां पहुँचते ही पुलिस ने सबसे पहले छत पर चढ़ कर उस झंडे को उतारा और फिर अपने साथ ले गई । लोगों का कहना है कि यह मकान मो मुबारुकदीन का है। जब पुलिस ने उस घर की एक महिला रेहाना परवीन से पूछा तो उस महिला ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता कि यह पाकिस्तान का झंडा है। इस झंडे को उनके भैंसुर मो मुबारुकदीन के बेटे ने आज सुबह फहराया था। उनके भैंसुर माधोपाडा इलाके में निजी विद्यालय संचालक हैं। उनके पति दो भाई हैं, लिहाजा दोनो भाई एक ही घर में रहते हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।इस संबंध में मधुबनी टीओपी के थानाध्यक्ष  पवन कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिसबल को संदिग्ध मकान पर भेजा गया। पुलिस उस झंडे को जब्त कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here