Home Bihar Bihar: खगड़िया में दामाद-ससुर को कुचला, कटिहार में नाबालिग की हादसे में मौत पर हंगामा

Bihar: खगड़िया में दामाद-ससुर को कुचला, कटिहार में नाबालिग की हादसे में मौत पर हंगामा

0
Bihar: खगड़िया में दामाद-ससुर को कुचला, कटिहार में नाबालिग की हादसे में मौत पर हंगामा

[ad_1]

सार

खगड़िया में दामाद-ससुर की चारपहिया वाहन ने जान ले ली, जबकि कटिहार में नाबालिग की अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। दोनों ही घटनास्थलों पर हादसे के बाद लोगों ने विरोध में सड़क जाम रखा।

खगड़िया हादसे के बाद मृतक के साथ शोकाकुल परिजन।

खगड़िया हादसे के बाद मृतक के साथ शोकाकुल परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

वैशाली और सीवान में रविवार रात के हादसों के बाद सोमवार को भी बिहार में दो जिलों में तीन की मौत हो गई। खगड़िया में दामाद-ससुर की चारपहिया वाहन ने जान ले ली, जबकि कटिहार में नाबालिग की अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। दोनों ही घटनास्थलों पर हादसे के बाद लोगों ने विरोध में सड़क जाम रखा। कटिहार में कोढ़ा के तीनपनिया में हादसे से गुस्साए लोगों ने कटिहार-गेड़ाबाड़ी मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की, जिससे एनएच 31 पर वाहनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही।

पिता के दाह संस्कार से लौटते समय हादसे में मौत
खगड़िया में चौथम थाना क्षेत्र के ठेरवा गांव के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले निरंजन सिंह और राजेंद्र सिंह के परिजनों ने बताया कि निरंजन अपने पिता के दाह-संस्कार के बाद चाचा ससुर राजेंद्र के साथ बाइक से भेरवा गांव लौट रहे थे। इनकी बाइक को तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने इतनी जबदस्त टक्कर मारी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया। रास्ते में ही एक-एक कर दोनों की सांसें थम गईं। इधर घटनास्थल पर उग्र लोगों ने कुछ देर के लिए रास्ता रोका, हालांकि घायलों को बेगूसराय ले जाते ही आवाजाही सामान्य हो गई।

विस्तार

वैशाली और सीवान में रविवार रात के हादसों के बाद सोमवार को भी बिहार में दो जिलों में तीन की मौत हो गई। खगड़िया में दामाद-ससुर की चारपहिया वाहन ने जान ले ली, जबकि कटिहार में नाबालिग की अनियंत्रित ट्रक ने कुचल डाला। दोनों ही घटनास्थलों पर हादसे के बाद लोगों ने विरोध में सड़क जाम रखा। कटिहार में कोढ़ा के तीनपनिया में हादसे से गुस्साए लोगों ने कटिहार-गेड़ाबाड़ी मुख्य सड़क जाम कर आगजनी की, जिससे एनएच 31 पर वाहनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही।

पिता के दाह संस्कार से लौटते समय हादसे में मौत

खगड़िया में चौथम थाना क्षेत्र के ठेरवा गांव के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले निरंजन सिंह और राजेंद्र सिंह के परिजनों ने बताया कि निरंजन अपने पिता के दाह-संस्कार के बाद चाचा ससुर राजेंद्र के साथ बाइक से भेरवा गांव लौट रहे थे। इनकी बाइक को तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने इतनी जबदस्त टक्कर मारी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया। रास्ते में ही एक-एक कर दोनों की सांसें थम गईं। इधर घटनास्थल पर उग्र लोगों ने कुछ देर के लिए रास्ता रोका, हालांकि घायलों को बेगूसराय ले जाते ही आवाजाही सामान्य हो गई।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here