
[ad_1]

अस्पताल में इलाजरत घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा निवासी नवनीत कुमार (40) कार से अपने बेटे तन्मय (11) को नवोदय का एग्जाम दिलाने के लिए एसआर हाई स्कूल खगड़िया आ रहे थे। तभी एनएच 31 पर पसराहा और पितौंझिया ढाला के बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार को टक्कर मार दी। इससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर बगल के गड्ढे में चली गई। कार में सवार नवनीत कुमार, बेटा तन्मय कुमार, बेटी तनु कुमारी (13) और पत्नी निशा कुमारी (35) घायल हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने सभी को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। नवोदय की परीक्षा देने जाने वाले छात्र को बाएं आंख के नीचे चोट लगी, जिससे आंख के नीचे सूजन हो गई। इतना बड़ा हादसा के बाद भी छात्र ने हिम्मत नहीं हारी। वह परीक्षा में शामिल होने की जिद पर अड़ा रहा। फिर परीक्षा में शामिल होने चला गया। वहीं, परिवार के अन्य लोगों का इलाज जारी रहा।
दूसरी घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र की है। जहां सन्हौली ढाला चौक स्थित एक चाय की दुकान में अनियंत्रित ई-रिक्शा घुस गया। इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे आवास बोर्ड निवासी राज किशोर उर्फ घुटर सहनी (55) घायल हो गए। उनके दाएं पैर में काफी चोट आई है। इसके बाद परिचित उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले गए।
[ad_2]
Source link