[ad_1]
मुख्यमंत्री ने आनंद मोहन की जेल से रिहाई के दिए संकेत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्षत्रिय समाज के लोगों की ओर से राष्ट्ररत्न महाराणा प्रताप की स्मृति में चल रहे राष्ट्रीय शौर्य दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहुबली पूर्व सांसद और राजपूत नेता आनंद मोहन की रिहाई के साफ संकेत दिए। जेल में बंद आनंद मोहन की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री के मंच पर आते भी नारेबाजी हुई और संबोधन शुरू करते समय भी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा- “शांत रहो। उनकी पत्नी से पूछ लीजिएगा कि हम क्या कोशिश कर रहे हैं। चुप रहो। इन सबकी चिंता मत करो। राजनीति में वह जो भी करें…जब उनकी गिरफ्तारी हुई थी तो जार्ज साहब के साथ हमलोग गए थे मिलने के लिए। हमलोग लगे हुए हैं जी। शांत रहो। यह सब बोलने की जरूरत नहीं। नहीं तो कहेंगे कि मांग कर रहे थे यह सब किया।” आनंद मोहन की रिहाई के लिए नारेबाजी कर रहे लोग नीतीश के इस बयान के बाद खुशी से उछलने लगे।
[ad_2]
Source link