Home Bihar Bihar : कैश वैन का 1.5 करोड़ झोला में भरकर बाइक से भागा ड्राइवर, अब गली-गली तलाश रही पटना पुलिस

Bihar : कैश वैन का 1.5 करोड़ झोला में भरकर बाइक से भागा ड्राइवर, अब गली-गली तलाश रही पटना पुलिस

0
Bihar : कैश वैन का 1.5 करोड़ झोला में भरकर बाइक से भागा ड्राइवर, अब गली-गली तलाश रही पटना पुलिस

[ad_1]

पटना : कैश वैन में डेढ़ करोड़ रुपये छोड़कर बैंक के अंदर गया स्टाफ और सुरक्षा गार्ड, चालक भागा

कैश वैन को पुलिस ने बरामद कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक बैंक के ATM में पैसा जमा कराने जा रहे कैश वैन अचानक लापता हो गया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस ने लावारिस हालत में कैश वैन को बरामद कर लिया। लेकिन, उसमें रखे गए लगभग 1.5 करोड़ रुपए गायब हैं। बताया जाता है कि ICICI बैंक के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड कैश वैन लेकर सोमवार देर शाम कैश लेकर पटना सिटी के डंका इमली चौराहे के पास बैंक शाखा में कैश लाने गई थी। इसी बीच स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड कैश लाने बैंक के अंदर गए। कुछ देर बाद वापस आए तो कैश वैन गायब थी। काफी खोजबीन तो कैश वैन बैंक से एक KM दूर मिली। तलाश लेने पर पता चला कि कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार (जहानाबाद) फरार था और वैन में लोड 1.5 करोड़ कैश भी गायब थे।

पुलिस ने फौरन FSL की टीम बुलाया

इसके बाद बैंक प्रबंधन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने फौरन FSL की टीम बुलाया। पुलिस के अनुसार, कैश के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। आशंका है कि ड्राइवर ही कैश लेकर भागा हो। कैश वैन बरामद कर ली गई है लेकिन उसमें से कैश गायब हैं। आसपास के इलाके के CCTV फुटेज को खंगाला गया है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

ATM में कैश जमा करने जा रहे थे बैंककर्मी

बैंककर्मी के अनुसार, अगमकुआं थाना क्षेत्र से भूतनाथ रोड स्थित सिक्योर वैली सुरक्षा एजेंसी ने  ICICI बैंक का पैसा जमा कराने के लिए वाहन से अगमकुआं स्थित ATM में कैश जमा करने के लिए निकली थी। कैश वाहन में ड्राइवर सूरज कुमार के अलावा सुरक्षा गार्ड सुभाष यादव, ऑडिटर अमरिंदर सिंह एवं अन्य स्टाफ सोनू कुमार एवं दिलीप कुमार कैश वैन में सवार थे। इसी क्रम में डंका इमली चौराहा के नजदीक यह सभी उतर कर ICICI बैंक के एक शाखा में कैस लाने गए थे। वापस लौटा तो देखा कि वाहन वहां से गायब हैं। बैंककर्मी ने पुलिस से अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और कैश की बरामदगी कर दे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here