Home Bihar Bihar : किसान समागम के सहारे नीतीश की जमीन पर फसल बोने आज आ रहे अमित शाह, पटना से पहले पहुंच रहे बगहा

Bihar : किसान समागम के सहारे नीतीश की जमीन पर फसल बोने आज आ रहे अमित शाह, पटना से पहले पहुंच रहे बगहा

0
Bihar : किसान समागम के सहारे नीतीश की जमीन पर फसल बोने आज आ रहे अमित शाह, पटना से पहले पहुंच रहे बगहा

[ad_1]

अमित शाह

अमित शाह
– फोटो : Amit Shah

विस्तार

जहां एक ओर सत्तारूढ़ महागठबंधन पूर्णिया में एक मंच पर जुटकर भाजपा मुक्त भारत बनाने की घोषणा करने की तैयारी में है, वहीं दूसरी ओर शनिवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीतीश कुमार और महागठबंधन के विरोध का सीधा पलटवार करेंगे। वाल्मीकिनगर में आमसभा के मंच पर शाह के पहुंचने के पहले ही 2024 के लोकसभा चुनाव का बाकी नेता शंखनाद कर रहे हैं। शाह बगहा में आमसभा के बाद पटना में किसान समागम में शिरकत करेंगे। स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर पटना के बापू सभागार में किसान मजदूर समागम कार्यक्रम रखा गया है। करीब एक घंटा 35 मिनट के कार्यक्रम में वह नीतीश कुमार और जंगलराज की याद दिलाते हुए सरकार पर हमलावर होंगे। इसके बाद अमित शाह हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे।

यातायात रहेगा बाधित

अमित शाह के आगमन को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त है। शुक्रवार की शाम से ही  प्रशासन हर जगह अलर्ट है। शाम के करीब 3:00 बजे से लेकर देर शाम तक नेहरू पथ, गांधी मैदान का क्षेत्र और अशोक राजपथ पर जाम लगने की संभावना है।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट है प्रशासन

 गृह मंत्री अमित शाह का पटना और पश्चिम चंपारण में दौरा को लेकर एडीजी सुरक्षा की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बताया जाता है कि अमित शाह पर स्ट्रिंगर मिसाइल के हमले की आशंका को देखते हुए बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। आतंकियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेट स्ट्रिंगर मिसाइल उपलब्ध होने की आशंका से भी खतरा बढ़ गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here