[ad_1]
घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद में जमीनी विवाद में एक व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन की हालत गंभीर है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के पटवा टोली स्थित वार्ड दस की है। मृतक की पहचान पटवा टोली के बम रोड निवासी राजेंद्र साव (45) के रूप में की गई है। वहीं मृतक के पुत्र पिंटू कुमार(22), रवि कुमार (24) और पड़ोसी शिव कुमार गुप्ता (38) घायल हैं।
दो कट्ठा आवासीय जमीन को लेकर है विवाद
मृतक के परिजनों का कहना है कि राजेंद्र साव और राजेंद्र पटवा के बीच लगभग दो कट्ठा आवासीय जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि शनिवार की सुबह अचानक आरोपित पक्ष के लोग लाठी-डंडा एवं कुदाल लेकर पहुंच गए और जमीन पर काम लगा दिए। विरोध करने पर उनलोगों ने अचानक हमला करते हुए इनलोगों की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान राजेंद्र साव की मौत हो गई जबकि बीच बचाव करने के क्रम में राजेंद्र साव के दो पुत्र पिंटू कुमार और रवि कुमार सहित शिव कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को दाउदनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार पुलिसबल के साथ दाउदनगर पीएचसी पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो कट्ठा जमीन को लेकर मुहल्ले के ही राजेंद्र साव एवं राजेंद्र पटवा में विवाद है। इसी विवाद में राजेंद्र पटवा ने अन्य लोगो के सहयोग से हमला कर दिया जिसमें राजेंद्र साव की मौत हो गई। किसी पक्ष से अभी तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नही दिया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएंगी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।
[ad_2]
Source link