[ad_1]
मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन नवादा और बांका में भीषण सड़क हादसा, एक परीक्षार्थी की मौत 6 घायल
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
मैट्रिक के पांच परीक्षार्थी दूसरे दिन की परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंच सके। एक तो जीवन की परीक्षा में सड़क पर ही हार गया। नवादा में ट्रक से टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार होकर जा रहे चार परीक्षार्थियों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ बांका में बाइक पर परीक्षार्थी छात्रा के साथ दो लड़के हाइवा की टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घटनाओं में कुल छह का इलाज चल रहा है, जिनमें चार परीक्षार्थी हैं।
नवादा में एक बाइक पर चार सवार
नवादा जिले में घटना वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीवरडीहा मोड़ के पास हुई। एक बाइक पर सवार परीक्षार्थी सौरभ कुमार, सुधीर कुमार, आदित्य कुमार और संकेत कुमार मैट्रिक के परीक्षा देने के लिए वारसलीगंज के एस एन सिन्हा कॉलेज की ओर जा रहे थे। नवादा केंदुआ परीक्षा केंद्र के रास्ते में बागीवरडीहा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में संकेत कुमार की वहीं मौत हो गई। आसपास के लोगों ने आननफानन में बाकी तीनों घायल परीक्षार्थियों को सदर अस्पताल में भर्ती करा गया, जहां से इन्हें पावापुरी स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
बांका में एक बाइक पर तीन सवार
बांका जिले में हादसा अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तारा पगार के पास हुई। अमरपुर के राजापुर निवासी अमित कुमार अपनी बहन खुशी कुमारी को मैट्रिक परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से अपने दोस्त अमर कुमार के साथ बांका जा रहे थे। तभी तारा पगार के पास बांका की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। खुशी कुमारी, अमित कुमार और अमर कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link