Home Bihar Bihar : इस बार चीनी महिला गया आकर लौट गई, बॉर्डर पर तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक के साथ पकड़ी गई

Bihar : इस बार चीनी महिला गया आकर लौट गई, बॉर्डर पर तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक के साथ पकड़ी गई

0
Bihar : इस बार चीनी महिला गया आकर लौट गई, बॉर्डर पर तीन नेपाली और एक भारतीय नागरिक के साथ पकड़ी गई

[ad_1]

पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतामढ़ी के सोनबरसा में इंडो-नेपाल बॉर्डर से एक चाइनीज महिला को हिरासत में लिया गया है। चाइनीज महिला के साथ तीन अन्य नेपाली और एक भारतीय नागरिक को भी पकड़ा गया है। सभी बिहार के गया जिले में आयोजित कालचक्र पूजा देखने गए थे। वापस लौटने के क्रम में जब एसएसबी जवान ने चाइनीज महिला से पूछताछ की तो वह न हिन्दी बोल पाई और न ही नेपाली। एसएसबी की टीम को शक हुआ तो पांचों को हिरासत में ले लिया।

भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे

इधर, चाइनीज महिला से एसएसबी के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। गुरुवार के दोपहर सोनबरसा बॉर्डर से जा रहे पांच लोगों को संदेह के आधार पर एसएसबी के जवानों ने पूछताछ की। इसी दौरान चाइनीज महिला के भाषा से जवानों ने रोक दिया। सभी एक पहिया वाहन पर सवार हो भारतीय सीमा से नेपाल में प्रवेश कर रहे थे। जांच के दौरान पांचों संदिग्ध लगे।

चाइनीज महिला कालचक्र पूजा देखने गए थे

एसएसबी की मानें तो महिला चीन की रहने वाली है। इसकी पहचान 44 वर्षीय येक्की के रूप में हुई। उसने नेपाल के खुले रास्ते से भारत में प्रवेश की थी। एसएसबी के जवानों ने भारतीय और नेपाली नागरिक से पूछताछ की तो बताया की वह सभी बिहार के गया जिले में आयोजित कालचक्र पूजा देखने गए थे। अन्य संदिग्धों की पहचान चंपारण जिले के गोविंदपुर निवासी वाहन मालिक सलाउद्दीन और नेपाल के रहने वाले विश्व कुमार लांबा, संजू लांबा और कमला लांबा को भी गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस के द्वारा इसकी सूचना गृह मंत्रालय को दी गई है। स्पेशल विभाग की टीम के द्वारा महिला से पूछताछ करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here