Home Bihar Bihar : इतना बड़ा अपराध था…समझ नहीं सका, मोबाइल से सीख छठी के छात्र ने चार साल की बच्ची से किया रेप

Bihar : इतना बड़ा अपराध था…समझ नहीं सका, मोबाइल से सीख छठी के छात्र ने चार साल की बच्ची से किया रेप

0
Bihar : इतना बड़ा अपराध था…समझ नहीं सका, मोबाइल से सीख छठी के छात्र ने चार साल की बच्ची से किया रेप

[ad_1]

छठी के छात्र ने 4 साल की मासूम के साथ रेप किया।

छठी के छात्र ने 4 साल की मासूम के साथ रेप किया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मोबाइल में क्या देखते-देखते बच्चे कहां पहुंचकर क्या सीख लेंगे…इसका बेहद बुरा उदाहरण सामने आया है। यकीन न हो तो बिहार के सीतामढ़ी की यह खबर पढ़िए। यह खबर पढ़ने और पढ़ाने के लिए जरूरी है, क्योंकि हर घर में मोबाइल है और जहां बच्चों की पहुंच में है- खतरा है। छठी के छात्र को पता नहीं था कि वह क्या सीख रहा है और क्या कर रहा है। मोबाइल देखते हुए सीखा और चार साल की बच्ची के साथ रेप कर दिया। बच्ची की हालत देख जब लड़के से पूछा गया तो उसने खुद बताया कि मोबाइल में ऐसा करते देखा था।

आरोपी को पता नहीं, रेप क्या होता है

हैरान कर देने वाला यह मामला सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। मासूम बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है। पुलिस ने उसका मेडिकल भी करवाया है। इधर, पीड़ित बच्ची की नानी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें किशोर सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस ने 12 साल के आरोपी किशोर से पूछताछ की तो उसने रेप की बात स्वीकार की। चौंकाने वाली बात तो यह है कि किशोर को रेप शब्द के बारे में पता ही नहीं था। उससे कहा गंदा काम करने की बात की। इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

आरोपी के परिजनों ने मारपीट की

थाने में दर्ज FIR के अनुसार, नानी ने बताया बच्ची शाम में घर से खेलने निकली थी। करीब 2 घंटे बाद बाद रोती वापस घर आई। उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहे थे। पूछने पर उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी के परिजन शिकायत सुनने की बजाए मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। मामले में नानपुर थानेदार राकेश रंजन झा ने बताया कि आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना गुनाह कबूल किया। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पीड़िता की नानी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here