Home Bihar Bihar: आरा में एक साल पहले का बकाया रुपया मांगा तो खौलता रिफाईन फेंक जलाया

Bihar: आरा में एक साल पहले का बकाया रुपया मांगा तो खौलता रिफाईन फेंक जलाया

0
Bihar: आरा में एक साल पहले का बकाया रुपया मांगा तो खौलता रिफाईन फेंक जलाया

[ad_1]

बिहार: आरा में बकाया पैसे की मांग पर उबलती रिफाइनरी जलाई

इलाजरत युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोजपुर में बकाया पैसा मांगने पर कर्जदार ने युवक पर गर्म रिफाइंड फेंक दिया जिससे  युवक बुरी तरह से झुलस गया। फिलहाल घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बड़हरा थाना क्षेत्र के  लेखी टोला गांव स्थित सबलपुर बाजार की है। घायल युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी खटाई राय का 40 वर्षीय पुत्र बबन राय है जो पेशे से हलवाई का काम करता है।

एक साल से 30 हजार रुपया था बकाया

घटना के संबंध में घायल बबन राय का कहना है कि वह कल रात बड़हरा के अलेखी टोला गांव निवासी हलवाई हरेराम यादव के पास अपने एक साल पहले का बकाया पैसा 30 हजार रुपए मांगने के लिए गया हुआ था। रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों में नोंकझोंक। बात बढ़ते बढ़ते अब बात गाली गलौज पर उतर आई। इसी क्रम में हरेहाम यादव और उसके लड़के ने कड़ाही में खौल रहे गर्म तेल को बबन राय के ऊपर उड़ेल दिया जिससे बबन राय झुलस गए।

बेटे के जन्मदिन पर झांसा देकर बुलाया

घायल की मां सनपातों देवी ने बताया कि उनका बेटा बबन राय हलवाई का काम करता है और वह अलेखी टोला के रहने वाले हरेराम यादव जो हलवाई के ठेकेदार का काम करता हैं उससे अपना काम किया हुआ बकाया 30 हजार रूपया करीब साल भर से मांग रहा था.लेकिन वह उसे पैसा नहीं दे रहा था। रुपया मांगने पर टालमटोल कर रहा था। कल हरेराम यादव उनके घर आया और बोला कि मेरे बेटे का बर्थडे है उसमें खाना बनाने चलो, तुमको वहीं तुम्हारा सारा बकाया रुपया दे दूंगा। जन्मदिन के बाद जब बबन ने अपना बकाया रुपया मांगा तो हरेहाम यादव और उनके लडके ने कड़ाही में खौल रहे रिफाइन तेल को उस पर उड़ेल दिया। क्रूरता भरे इस घटना के बाद घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उनके परिजन फिलहाल उसका आरा सदर अस्पताल में चिकित्सकीय इलाज कराने में लगे हुए हैं।

पुलिस को है आवेदन का इंतजार

इस मामले में बड़हरा थाना प्रभारी जयंत प्रकाश से फोन पर घटना के संबंध में जानकारी लेने पर अमर उजाला को उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन अभी पीड़ित या अन्य किसी पक्ष के द्वारा थाने में कोई आवेदन या शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर उन लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here