Home Bihar Bihar : आनंद मोहन के बेटे की 24 को सगाई, 3 मई को शादी… जानिए कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

Bihar : आनंद मोहन के बेटे की 24 को सगाई, 3 मई को शादी… जानिए कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

0
Bihar : आनंद मोहन के बेटे की 24 को सगाई, 3 मई को शादी… जानिए कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

[ad_1]

पटना:बिहार के ‘बाहुबली’ नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह इन दिनों पैरोल पर बाहर हैं। इस बार वो अपने बेटे चेतन आनंद मोहन की शादी के लिए जेल से बाहर आए हैं। चेतन आनंद की शादी 3 मई को होनी है। इससे पहले 24 अप्रैल को सगाई होगी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 14 अप्रैल को ही आनंद मोहन अपनी पत्नी लवली आनंद मोहन के साथ उत्तराखंड गए थे। बताया जा रहा है कि आनंद मोहन बेटे की शादी के सिलसिले में ही उत्तराखंड गए थे। चेतन आनंद की शादी देहरादून में 3 मई को होगी। जबकि पटना में सगाई का कार्यक्रम फिक्स किया गया है।

बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की बेटी सुरभि आनंद मोहन की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। सुरभि की शादी भी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में हुई थी। इस शादी में करीब 15 हजार मेहमान शामिल हुए थे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, ललन सिंह सहित बिहार के कई नेता यहां पहुंचे थे।

पटना में होगी आनंद मोहन के बेटे की सगाई

अब एक बार फिर विश्वनाथ फार्म हाउस चर्चा में आ गया है। इस फार्म हाउस में ही आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की देहरादून की रहने वाली आयुषी से 24 अप्रैल को सगाई होगी। कहा जा रहा है कि आनंद मोहन की बेटी की शादी की तरह ही बेटे की सगाई यादगार होगी।

Surbhi Anand Wedding : मेहंदी की रस्म पर Anand Mohan की बेटी सुरभि ने कही दिल की बात, देखिए वीडियो

बता दें, आनंद मोहन जब पिछले साल नवंबर में पैरोल पर बाहर आए थे, तभी बेटे की शादी को लेकर खुलासा कर दिया था। आनंद मोहन ने बताया था कि उनके बेटे की शादी अगले साल 3 मई को उत्तराखंड में होगी। शादी से पहले 24 अप्रैल को बेटे चेतन की रिंग सेरेमनी होगी।

कौन हैं चेतन की होने वाली दुल्हन

आनंद मोहन सिंह के बेटे चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन का नाम आयुषी है। आयुषी की परिवार मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर ब्लॉग के रामदौली गांव का रहने वाला है। एमबीबीएस करने वाली आयुषी देहरादून से ही एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। आयुषी की मां रेणु सिंह पेशे से डॉक्टर हैं और सारण के सोनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। जबकि उनके पिता ठाकुर अभय कुमार सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य औषधालय में डॉक्टर हैं। आयुषी का एक भाई भी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here