[ad_1]
आधार कार्ड में नाम सुधारवाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
जमुई में आधार कार्ड में नाम सुधार करवाने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के वालडा मोड़ के समीप की है। मृतक युवक की पहचान अलीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जागंज निवासी स्व जयप्रकाश यादव के 15 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दिवाकर आधार कार्ड में नाम सुधार करवाने के लिए अपने बाइक से अलीगंज बाजार जा रहा था। तभी बाल्ड़ा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने उसके बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया गया। वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दिवाकर का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दिवाकर की रास्ते में ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।
[ad_2]
Source link