Home Bihar Bihar: आज हो रही बिहार के 506 केंद्रों पर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा. प्रश्नपत्र वायरल होने पर हुआ था रद्द

Bihar: आज हो रही बिहार के 506 केंद्रों पर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा. प्रश्नपत्र वायरल होने पर हुआ था रद्द

0
Bihar: आज हो रही बिहार के 506 केंद्रों पर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा. प्रश्नपत्र वायरल होने पर हुआ था रद्द

[ad_1]

आज हो रही बिहार के 506 केंद्रों पर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा

आज हो रही बिहार के 506 केंद्रों पर बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की और से आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रथम चरण की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा आज हो रही है। पटना सहित पूरे बिहार के 560 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है जिसमें 303833 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र के वायरल हो जाने के कारण इसे रद्द करना पड़ा था। पटना में 42 केंद्र बनाए गये हैं।

कब से शुरू होगी परीक्षा

परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी और 2:15 बजे समाप्त होगी। परीक्षार्थी सुबह 9:00 बजे से परीक्षा केंद्र के अंदर जाना शुरू करेंगे जबकि 11:00 बजे से प्रवेश पूर्वरूपेण बंद हो जाएगा। 11 बजे के बाद परीक्षार्थियों किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

वीक्षक और कर्मियों के लिए भी सख्ती

परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त हो इसके लिए वीक्षकों और कर्मियों के लिए भी सख्ती की गई है। वे भी किसी भी हालत में मोबाइल या कोई इलेक्ट्रोनिक सामान अंदर नहीं ले जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो उनपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तीन जगह होगी जांच

परीक्षा कदाचारमुक्त हो इसके लिए जांच के तीन लेयर बनाए गये हैं। परीक्षार्थियों की पहली तलाशी परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जबकि दूसरी तलाशी परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय ली जाएगी। और अंतिम तलाशी परीक्षा कक्ष के अंदर ली जाएगी। मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। आयोग ने सभी जिलों के डीएम को परीक्षा केंद्र के बाहर और भीतर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

कब हुई थी परीक्षा रद्द

बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा 23 दिसंबर को दो चरणों में और 24 दिसंबर को एक चरण में परीक्षा ली गयी थी। यह परीक्षा पुरे बिहार के 528 केन्द्रों पर लिया गया था। परीक्षा के दौरान व्हाट्सएप्प पर प्रश्न पत्र लीक हो गये थे। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद काफी हो हंगामा हुआ। इस हंगामे के बाद आयोग ने अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर परीक्षा को रद्द कर दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here