Home Bihar BIHAR: आईजी समेत 17 पुलिसकर्मियों को मिल रहा पुलिस मैडल, एसडीपीओ समेत दो को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल

BIHAR: आईजी समेत 17 पुलिसकर्मियों को मिल रहा पुलिस मैडल, एसडीपीओ समेत दो को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल

0
BIHAR: आईजी समेत 17 पुलिसकर्मियों को मिल रहा पुलिस मैडल, एसडीपीओ समेत दो को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल

[ad_1]

आई जी समेत 17 पुलिसकर्मियों को मिल रहा पुलिस मैडल, एसडीपीओ समेत दो को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल

आई जी समेत 17 पुलिसकर्मियों को मिल रहा पुलिस मैडल, एसडीपीओ समेत दो को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL

विस्तार

सरकारी सेवा में बेहतर प्रदर्शन करने पर आईजी समेत 17 पुलिसकर्मियों को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस मेडल दिया जा रहा है। उन लोगों में  एक आईजी, 3 एएसआई, 6 कांस्टेबल, 5 हवलदार और दो बीएसएपी  शामिल हैं। आज पुलिस मेडल से सम्मानित होने वालों में सबसे पहले विनय कुमार आईजी (हेड क्वार्टर,पटना) हैं। इनके बाद आलमनाथ भुइया (हवलदार, किशनगंज), अवधेश कुमार सिंह (बीएसएपी-4, डुमराँव), अक्षयबर नाथ पाण्डेय (बीएसएपी, हेड क़्वार्टर, पटना), संजय कुमार शेखर (एटीएस, पटना), संतोष कुमार दीक्षित (एएसआई, सीआईडी), आलोक कुमार (कॉन्स्टेबल, एससीआरबी, पटना), देवेंद्र कुमार (एएसआई, सीआईडी, पटना), धर्मराज शर्मा (कांस्टेबल, हेड क्वार्टर, पटना), बैजनाथ कुमार (कॉन्स्टेबल, किशनगंज), धनंजय कुमार (कॉन्स्टेबल-107, सीआईडी, पटना),  संजय कुमार (कॉन्स्टेबल-69, सीआईडी, पटना), मुख्तार अली, (कांस्टेबल- 217, सीआईडी, पटना), बोस आइंड (हवलदार, बीएसएपी-4, डुमराँव),  पंचरतन प्रसाद गोंड (हवलदार, बीएसएपी-4, डुमराँव), सिकंदर कुमार (हवलदार, बीएसएपी-4, डुमराँव) और सत्येंद्र कुमार, हवलदार (बीएसएपी-4, डुमराँव) शामिल हैं जबकि विनय कुमार शर्मा (एसडीपीओ, नीमचक बथानी, गया) और विनय कृष्ण (इंस्पेक्टर, ईओयू, पटना) को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here