Home Bihar Bihar: अब नीतीश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पर आयकर का शिकंजा, घर और दफ्तर पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Bihar: अब नीतीश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पर आयकर का शिकंजा, घर और दफ्तर पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

0
Bihar: अब नीतीश के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पर आयकर का शिकंजा, घर और दफ्तर पर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

[ad_1]

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर आयकर विभाग की छापेमारी

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर आयकर विभाग की छापेमारी
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

बिहार के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग (IT) का छापा पड़ा है।  आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है।

साकार ग्रुप के प्रमोटर की तलाश में आयकर विभाग
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आयकर विभाग साकार बिल्डर पर शिकंजा कसने की तैयारी में छापेमारी कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पटना और कुछ अन्य जगहों पर फिलहाल छापेमारी जारी है।

कौन हैं समीर महासेठ
समीर महासेठ बिहार के ही मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार महासेठ कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। राजनीति के साथ व्यावसायिक घराने के रूप में पहचान है। समीर महासेठ खुद भी दो बार विधायक रहने के बाद इस बार महागठबंधन सरकार बनने पर मंत्री बनाए गए। वैसे 2003 से 2009 तक एमएलसी के रूप में भी बतौर जन-प्रतिनिधि चर्चा में रहे हैं। समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है। विधानसभा से कुछ ही दूरी पर दशकों से सोन भवन में इनका प्रसिद्ध आम्रपाली रेस्तरां है।

जांच का केंद्र है वीरचंद पटेल पथ पर सोन भवन
कांग्रेस छोड़ बाकी सभी राजनीतिक दलों का दफ्तर पटना में वीरचंद पटेल पथ पर है और इसी के एक छोड़ पर आयकर का दफ्तर और दूसरी छोर पर सोन भवन है। सोन भवन में आम्रपाली कैफे और रेस्तरां दशकों से चल रहा है। समीर महासेठ अपने इस कैफे-रेस्तरां पहले अक्सर आते-जाते थे। मंत्री बनने के बाद से आवाजाही कम है। आयकर की जांच का एक प्रमुख केंद्र सोन भवन इसलिए भी बन गया, क्योंकि नीचे समीर महासेठ का कैफे-रेस्तरां है और मुख्य भवन के पांचवें तल्ले पर इनके करीबी रिश्तेदार का साकार कंस्ट्रक्शन कार्यरत है।

विस्तार

बिहार के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो कि नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग (IT) का छापा पड़ा है।  आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम आज सुबह से छापेमारी कर रही है।

साकार ग्रुप के प्रमोटर की तलाश में आयकर विभाग

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आयकर विभाग साकार बिल्डर पर शिकंजा कसने की तैयारी में छापेमारी कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पटना और कुछ अन्य जगहों पर फिलहाल छापेमारी जारी है।

कौन हैं समीर महासेठ

समीर महासेठ बिहार के ही मधुबनी जिले के मूल निवासी हैं। इनके पिता राजकुमार महासेठ कई बार विधायक रहे और मंत्री भी बने थे। राजनीति के साथ व्यावसायिक घराने के रूप में पहचान है। समीर महासेठ खुद भी दो बार विधायक रहने के बाद इस बार महागठबंधन सरकार बनने पर मंत्री बनाए गए। वैसे 2003 से 2009 तक एमएलसी के रूप में भी बतौर जन-प्रतिनिधि चर्चा में रहे हैं। समीर महासेठ के रेस्तरां, पार्टी हॉल आदि का पटना में भी बिजनेस है। विधानसभा से कुछ ही दूरी पर दशकों से सोन भवन में इनका प्रसिद्ध आम्रपाली रेस्तरां है।

जांच का केंद्र है वीरचंद पटेल पथ पर सोन भवन

कांग्रेस छोड़ बाकी सभी राजनीतिक दलों का दफ्तर पटना में वीरचंद पटेल पथ पर है और इसी के एक छोड़ पर आयकर का दफ्तर और दूसरी छोर पर सोन भवन है। सोन भवन में आम्रपाली कैफे और रेस्तरां दशकों से चल रहा है। समीर महासेठ अपने इस कैफे-रेस्तरां पहले अक्सर आते-जाते थे। मंत्री बनने के बाद से आवाजाही कम है। आयकर की जांच का एक प्रमुख केंद्र सोन भवन इसलिए भी बन गया, क्योंकि नीचे समीर महासेठ का कैफे-रेस्तरां है और मुख्य भवन के पांचवें तल्ले पर इनके करीबी रिश्तेदार का साकार कंस्ट्रक्शन कार्यरत है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here