Home Bihar Bihar: दानापुर में टीका लगने से 90 दिन के बच्चे की मौत, एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप

Bihar: दानापुर में टीका लगने से 90 दिन के बच्चे की मौत, एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप

0
Bihar: दानापुर में टीका लगने से 90 दिन के बच्चे की मौत, एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप

[ad_1]

अमर उजाला, पटना
Published by: रोमा रागिनी
Updated Sat, 12 Feb 2022 11:48 AM IST

सार

बिहार के दानापुर में टीका लगने से 3 माह के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नवजात को एक साथ तीन इंजेक्शन लगाया गया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

टीका लगने से बच्चे की मौत

टीका लगने से बच्चे की मौत
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में टीका लगने से एक नवजात की मौत का मामला सामना आया है। आरोप है कि आंगनबाड़ी में टीका लगने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। 

घटना दानापुर के बालीपांकड़ गांव की है। अनुमंडल अस्पताल की उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमारी ने बताया कि बालीपांकड़ गांव के आंगनबाड़ी में रूटीन वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान सन्नी कुमार के तीन महीने के बच्चे को टीका लगाया गया। परिजनों का आरोप है कि टीका लगाते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन आननफानन में नवजात को अनुमंडल अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पतालकर्मियों के समझाइश के बाद परिजन शांत हुए। परिजनों का कहना है कि बच्चे को एक साथ तीन इंजेक्शन लगा दी गई थी। जिसके कारण उसने दम तोड़ दिया।

जांच के लिए टीम गठित

वहीं आशा कार्यकर्ता का कहना है कि इंजेक्शन देने के समय बच्चा ठीक था। उसकी मौत किस कारण से हुई, उसे नहीं पता है। अनुमंडल अस्पताल अध्यक्ष के अनुसार मामले की जांच करने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here