Home Bihar Bihar:मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा SHO से मांगी छुट्टी तो कहा-फंस जाएगी नौकरी

Bihar:मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा SHO से मांगी छुट्टी तो कहा-फंस जाएगी नौकरी

0
Bihar:मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा SHO से मांगी छुट्टी तो कहा-फंस जाएगी नौकरी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा SHO से मांगी छुट्टी तो कहा- फंस जाएगी

मुजफ्फरपुर में महिला सिपाही ने खाया जहर, सुसाइड नोट में लिखा SHO से मांगी छुट्टी तो कहा- फंस जाएगी
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार

मुजफ्फरपुर में बुधवार को एक महिला सिपाही ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। नालंदा जिले के दीपपुर थाना क्षेत्र निवासी नेहा भारती ने आत्महत्या करने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि थानाध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी से छुट्टी मांगने पर एक तो छुट्टी नहीं मिल रही, उपर से नौकरी फंसाने की धमकी दे रहे हैं। नेहा मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना में कार्यरत है। फिलहाल उसका इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इस वजह से लेना चाहती थी छुट्टी

घटना की सूचना मिलने पर नेहा का छोटा भाई निशांत एसकेएमसीएच पहुंचा। निशांत का कहना है कि कुछ दिनों से उसकी मां की तबियत खराब चल रही है। मां से मिलने के लिए वह छुट्टी लेना चाहती थी। बीमार मां कई बार उसे देखने के लिए नेहा को घर आने के लिए कह रही थी लेकिन थानाध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी के द्वारा नेहा को छुट्टी नहीं दी जा रही थी। पिछले दस दिनों से नेहा रोज छुट्टी के लिए थानाध्यक्ष से अनुरोध कर रही थी लेकिन थानाध्यक्ष उसकी कोई बात मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। अचानक कॉल आया कि नेहा के साथ घटना हो गया है। सूचना मिलते ही मैं घर से निकल पड़ा ।

सुसाइड नोट में थानाध्यक्ष पर लगाया आरोप

घटना के समय पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट की शक्ल में एक कागज का टुकड़ा भी बरामद हुआ जिसमें नेहा ने आत्महत्या करने की वह वजह बताया है । उसने उसमें थानाध्यक्ष पर अफसरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि … मैं नेहा भारती जब थाना गई तो थाना से छुट्टी की मांग की तो मुझे धमकी दी कि मैं छुट्टी नही दूंगा और तुम्हारा नौकरी भी फंसा दूंगा। नेहा ने पत्र के माध्यम से बताया कि थानाध्यक्ष ने यह बात बहुत बुरे तरीके से कहा । नेहा ने कहा उन्होंने कहा कि थनाध्यक्ष ने गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया जो मैं सुन नही सकती थी। थानाध्यक्ष यहीं तक नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि तुमको जहां जाना है वहां जाओ, मेरा कुछ नही कर पाओगी। मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। थानाध्यक्ष के इन बातों से मैं बहुत डर गई। इसलिए मैं अपने आप को मार डालने का उपाय करने जा रही हूं। इसमें मेरे परिवार या दोस्त या कोई सगे संबंधी का हाथ नही है। बेला थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार तिवारी के कारण मैं आत्महत्या करने जा रही हूं।

थानाध्यक्ष यह कह दे रहे अपनी सफाई

इस मामले में बेला थानाध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि नेहा की इंटर परीक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी। फिलहाल वह लाइन में थी। उसने छुट्टी की मांग की थी। लेकिन, मैंने उसे यही कहा कि तुम लाइन में चली गई हो इसलिए तुम्हे छुट्टी भी वहीं से मिलेगी। मेरे ऐसा कहने के बाद नेहा वहां से चली गई उसके बाद वह चली गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here