[ad_1]
सड़क हादसा
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
औरंगाबाद में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसों के बाद से औरंगाबाद सदर अस्पताल मृतकों के परिजनों की चीख पुकार से दहल उठा।
पहली सड़क दुर्घटना औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बाइपास ओवरब्रिज के पास घटी जहां अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में ट्रक में बाईक फंस गया और करीब दो किलोमीटर तक एनएच-19 पर बाईक घिसटता रहा। वाहन को पकड़ने के लिए बाइक से लोग ट्रक का पीछा करते रहे। अंततः हसौली के पास चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
ससुराल से लौटने के क्रम में हुआ हादसा
मृतकों में एक की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी के रूप में की गई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि हादसे के वक्त संजय अपने सहयोगी के साथ डेहरी से अपने ससुराल शिवगंज से जा रहे थे। उसे ससुराल के किसी परिजन को औरंगाबाद लाकर मैट्रिक की परीक्षा दिलानी थी लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले संजय एवं उसके सहयोगी की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बहन को पहुंचा कर लौटने के क्रम में हुआ हादसा
दूसरी दुर्घटना औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर ही भेड़िया गांव के पास घटी जहां ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहतास जिले के अंकोरहा थाना क्षेत्र के तपेश्वर पाल के पुत्र संतोष पाल एवं अवधेश शर्मा के पुत्र चंदन शर्मा के रूप में की गई है।बताया जाता है कि किसी काम से संतोष एवं चंदन अंकोरहा से मदनपुर जा रहे थे। इसी दौरान भेड़िया गांव के पास एक ट्रक उन्हे रौंदते हुई फरार हो गया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने चंदन शर्मा को मृत घोषित कर दिया जबकि संतोष की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाए जाने के दौरान संतोष की रास्ते में ही मौत हो गई। संतोष अपनी बहन को गया पहुंचाकर दोस्त के साथ वापस लौट रहे थे। बतया जाता है कि दस दिन पहले उनके पिता की बीमारी से मौत हुई थी।
[ad_2]
Source link